- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सीएम शिवराज की जान को खतरा बताने वाले डॉक्टर पर दर्ज FIR, क्राइम ब्रांच ने बताई पूरी कहानी...
सीएम शिवराज की जान को खतरा बताने वाले डॉक्टर पर दर्ज FIR, क्राइम ब्रांच ने बताई पूरी कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, अब इस मामले में क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में डॉक्टर राजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं राजन ने एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर चिरायु अस्पताल में भर्ती किए जाने पर सवाल उठाए थे। राजन को मध्यप्रदेश कुपोषण निवारण समिति का पूर्व अध्यक्ष बताया जाता है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने के चलते ऐसा बयान दिया था। डॉक्टर के वायरल वीडियो की जांच होने के बाद उसको गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित होने बाद भी वह अस्पताल से ही काम कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान वहीं से सोमवार को वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल से ही अपनी कैबिनेट मीटिंग के सारे फैसले ले रहे हैं।
यह तस्वीर रविवार के दिन की है, जहां सीएम ने अस्पताल से ही पीएम नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी शिवराज सिंह चौहान को फोन कर उनका हाल-चाल लिया था।
बता दें कि सोमवार के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।