- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक तरफ टोक्यो में कमाल कर रहे भारतीय प्लेयर, वहीं दूसरी तरफ एक नेशनल खिलाड़ी ने किया सुसाइड..
एक तरफ टोक्यो में कमाल कर रहे भारतीय प्लेयर, वहीं दूसरी तरफ एक नेशनल खिलाड़ी ने किया सुसाइड..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद घटना खरगोन जिले से सामने आई है, जहां फुटबॉल की पूर्व नेशनल प्लेयर और वर्तमान स्पोर्ट्स टीचर भावना धनगर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में जाकर अपने आप पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भावना को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि भावना आत्मदाह करने से पहले अपना एक ऑडियो बनाकर वायरल किया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीं एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से खुदखुशी कर रही हूं, इसलिए किसी को परेशान नहीं किया जाए।
वहीं भावना मरन से पहले सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस में लिखा 'मैं अपनी जिंदगी से इतना दुखी हो गई कि मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं दिखा। प्लीज मेरी वजह से किसी को दुखी मत करना। दोस्तो अलिविदा और जिंदगी अलविदा लिखा और कर लिया सुसाइड।
जांच में सामने आया है कि भावना ने खुदखुशी करने से पहले अपने एक दोस्त से मोबाइल पर बात की थी। साथ ही उसे बताया था कि वह अब इस दुनिया से अलविदा कह रही है। दोस्त ने यह बात पुलिस और परिजनों को बताई, लेकिन जब तक वह पहुंचे भावना तब तक खुद को आग लगा चुकी थी।
मामले मे की जांच कर रहे खरगोन एसडीओपी रोहित ने बताया कि खिलाड़ी की खुदखुशी करने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर हमे जलने के निशान और सुसाइड नोट मिला है। हम फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। हालांकि मरने की वजह युवती ने अपनी खुदी की मर्जी बताई है। वह अपनी जिंदगी से हताश हो चुकी थी।