- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 3 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ ये शहर, डूब गईं सैकड़ों गाड़ियां..घरों में कैद लोग..देखिए तस्वीरें
3 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ ये शहर, डूब गईं सैकड़ों गाड़ियां..घरों में कैद लोग..देखिए तस्वीरें
सतना. मध्य प्रदेश में इस साल सावन सूखा बीत गया, भादों की शुरूआत से मौसम मेहरबान हुआ है। वहीं प्रदेश के सतना जिले में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। मंगलवार शाम 3 घंटे की बारिश से जिले के कई इलाके पानी पानी हो गए। सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। नागौद थाने क्षेत्र में तो आलम यह है कि पुलिस स्टेशन के सामने खड़े सैकड़ों वाहन डूब गए। सड़क से लेकर थाने तक पानी ही पानी नजर आ रहा है।

मौसम विभाग ने रीवा-सतना समेत प्रदेश के 20 जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा सतना के लोगों को चेतावनी भी दी है कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें। हालांकि इस मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। लेकिन शहर के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
जिस तरह से पानी ने कहर बरपाया है उससे नगौद थाने इलाके में सड़क पर पानी ही पानी दिख रहा है। वहीं पुलिस स्टेशन में कमर से तक पानी भर गया। जिसकी वजह से पूरी तरह से यहां का कामकाज ठप पड़ा है। बताया जाता है कि थाने के रेकॉर्ड रूम में रखे महत्वपूर्म कागजात भी भीग गए हैं।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह तेज बारिश की वजह से थाने परिसर में डूबी हुई हैं गाड़ियां।
ऐसे में ड्यूटी के लिए आए पुलिसकर्मियों के लिए मुसीबत की स्थित उत्पन्न हो गई है कि वह घर कैसे लौटेंगे।
तेज बारिश की वजह से यहां के लोग अपने घरों ही कैद हैं। क्योंकि शहर के ज्यादातर हिस्सों में सैलाब है। हालांकि प्रशासन मुस्तैदी के साथ इन इलाकों में घूम रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।