- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP बस हादसा: नहर किनारे लगा लाशों का ढेर, यात्री मना करते रहे..ड्राइवर नहीं माना और खत्म कर दीं 51 जिंदगी
MP बस हादसा: नहर किनारे लगा लाशों का ढेर, यात्री मना करते रहे..ड्राइवर नहीं माना और खत्म कर दीं 51 जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
यह भीषण हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में पटना पुल के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास का यह भीषण हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में पटना पुल के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास का बताया जा रहा है। बस के नहर में गिरते ही वह गहरे पानी में समा गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। नदी का बहाव इतना तेज था कि यात्रियों को संभलने का तक का मौका नहीं मिला। यह बस 80 किमी का सफर तय करने के बाद ये हादसे का शिकार हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में 12 छात्र भी थे जो रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे। जैसे ही उनके परिजनों को पता चला तो मौके पर पहुंचकर बिलख रहे हैं। लाशों के ढेर के बीच वह अपने बेटों को तलाश रहे हैं। किसी को जब अपनों चेहरा दिख जाता है तो वह छाती पटक रोने लगते हैं।पने बेटों को तलाश रहे हैं। किसी को जब अपनों चेहरा दिख जाता है तो वह छाती पटक रोने लगते हैं।
पुलिस के मुताबिक बस की क्षमता 32 सवारियों की थी, लेकिन इसमें 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस को सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से सतना जाना था, लेकिन जाम होने की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। बताया जाता है कि संकरे रास्ते की वजह से साइड देने के चलते बस नहर में जा गिरी।
भीषण हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई, 4 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे की शिकार बस जबलानाथ परिहार ट्रेवल्स की थी, जिसका नंबर Mp19p 1882 है। वहीं बस के मालिक कमलेश्वर सिंह हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे की खबर मिलते ही ट्वीट कर कहा-सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।