- Home
- States
- Madhya Pradesh
- समोसे के आगे मजबूर होकर एक शख्स ने किया सुसाइड, जानिए आखिर क्यों हुआ मरने पर बेबस
समोसे के आगे मजबूर होकर एक शख्स ने किया सुसाइड, जानिए आखिर क्यों हुआ मरने पर बेबस
अनूपपुर (मध्य प्रदेश). देश में जिस रफ्तार से मंहगाई बढ़ रही उससे आम आदमी का जीवन-यापन और मुश्किल हो गया है। लेकिन इतना भी नहीं कोई 5-10 रुपए की खातिर अपनी जिंदगी ही खत्म कर डाले। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने समोसे के बढ़े दाम को लेकर दुकानदार से पहले विवाद किया, इसके बाद सुसाइड कर लिया। पढ़िए दिल दहला देने वाली खबर...

दरअसल, हैरान करने वाली यह घटना अनूपपुर जिले के अमरकंटक की है। जहां एक रेस्टोरेंट पर ग्राहर और दुकानदार की समोसे के बढ़े दाम को लेकर विवाद हो रहा था। क्योंकि दुकानदार ने ग्राहक से दो समोसे 15 रुपए की जगह महंगाई का हवाला देते हुए 20 रुपए जो मांग लिए थे। बस फिर क्या था दोनों के बीच जमकर झगड़ा होने लगा।
वहीं दुकानदार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक ने विवाद के दौरान पहले मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मेरी पत्नी का रेप करने की धमकी देकर चला गया। एक बार उसने पत्नी के साथ बदतमीजी भी की। जिसके बाद मैंने उसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
पुलिस में दी शिकायत से नाराज होकर दूसरे दिन 23 जुलाई की सुबह उसी दुकान पर समोसा लेने के लिए पहुंचा। फिक एक बार दोनों के बीच दाम को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद ग्राहक बाजारू जायसवाल ने दुकानदार के सामने ही खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।
पुलिस में दी शिकायत से नाराज होकर दूसरे दिन 23 जुलाई की सुबह उसी दुकान पर समोसा लेने के लिए पहुंचा। फिक एक बार दोनों के बीच दाम को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद ग्राहक बाजारू जायसवाल ने दुकानदार के सामने ही खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।
खुद को आग लगाने की घटना क बाद तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने किसी आग को बुझाया और पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने दुकानदार की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की है। उसकी मौत का जिम्मेदार वही है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं परिजनों ने अस्पताल ले जाने के दौरान मृतक के बयान मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर लिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।