- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक शादी ऐसी भी: कनाडा में लिए 7 फेरे, दिल्ली-फिलीपींस से मिला आशीर्वाद और उज्जैन में हुआ रिसेप्शन
एक शादी ऐसी भी: कनाडा में लिए 7 फेरे, दिल्ली-फिलीपींस से मिला आशीर्वाद और उज्जैन में हुआ रिसेप्शन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, दिल्ली के रहने वाले सहर्ष बगाड़िया ने अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जेली नारसीको के साथ शनिवार को टोरंटो में शादी की। बता दें कि सहर्ष कनाडा में पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर रहा है। जबकि जेली यहां पर एक निजी हॉस्पिटल में नर्स है। जेली मूल रूप से फिलीफींस की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात कनाडा में ही हुई। दोस्ती के बाद दोनों ने जिंदगीभर साथ रहने का वादा किया और हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर पति-पत्नी बन गए।
बता दें कि सहर्ष भारत में आकर शादी करना चाहता था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से वह नहीं आ सका। वहीं, दुल्हन जेली को पेशे से नर्स होने के कारण छुट्टी नहीं मिल पाई क्योंकि कोविड टीकाकरण में उसकी ड्यूटी लगी है, ऐसे में शादी दोनों ने अपने परिवार वालों से अनुमति लेकर कनाडा में ही शादी करने का फैसला किया। (दूल्हे के माता-पिता)
दूल्हे के माता-पिता उषा बगड़िया और ओमप्रकाश बगड़िया ने अपने बेटा-बहू को दिल्ली से आशीर्वाद दिया तो दुल्हन के परिवार वालों ने फिलीपींस से अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। वहीं लड़के के अन्य परिजन जैसे बड़े पापा, बड़ी मम्मी दीदी-जीजाजी भैया-भाभी औद दादी ने कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब, उज्जैन से वर्चुअल आशीर्वाद दिया।
वहीं उज्जैन में रहने वाली दूल्हे की जानकी देवी बागड़िया ने बताया कि उनके परिवार में यह आखिरी शादी थी। जिसका वह काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। हमारे अरमान थे कि यह शादी भव्यता के साथ दिल्ली में हो, जिसकी हम लोगों ने तैयारी भी कर रहे थे। दिल्ली में ग्रांड रिसेप्शन का प्लान भी कर लिया था। लेकिन कोरोना ने सब पानी फेर दिया। कॉविड 19 के चलते हमने वर्चुअल मौजूदगी दर्ज कराकर यह शादी की। वहीं मैंने कोविड प्रोटोकॉल को तोड़े बिना उज्जैन के सेवाधाम आश्रम उज्जैन में रहने वाले 700 से अधिक आश्रम वासियों को रिसेप्शन दिया गया।