- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कोरोना के खौफ में 'यमराज' खुद पहुंचे वैक्सीन लगवाने, बोले-मुझे भी लगता है वायरस का डर..दिया खास संदेश
कोरोना के खौफ में 'यमराज' खुद पहुंचे वैक्सीन लगवाने, बोले-मुझे भी लगता है वायरस का डर..दिया खास संदेश
इंदौर (मध्य प्रदेश). पूरे भारत में इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अभियान जारी है। जहां लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक देश में करीब 70 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। इसी बीच वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के दौरान इंदौर में एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। जहां एक स्वास्थ्य केंद्र में 'यमराज' वैक्सीनेशन के लिए पहुंच गए, वहां पर मौजूद यह देख हैरान रह गए।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इंदौर पुलिस कोरोना वायरस वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके चलते यह संदेश दिया जा रहा है कि हर फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका जरुरी है। जहां कांस्टेबल जवाहर सिंह लोगों को संदेश देने के लिए यमराज के भेष में टीका लगवाने के लिए पहुंचा हुआ था। बता दें कि बुधवार को कई पुलिसकर्मीयों ने टीके लगवाए।
टीका लगवाने के बाद यमराज बने पुलिसकर्मी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी बात की चिंता या डर अपने अंदर नहीं रखे। यह वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है, किसी को डरने की जरुरत नहीं है। अगर कोई डरेगा तो उसे कोरोना का यमराज उठाकर ले जाएगा। सभी नियमों का पालन करें, कोरोना से बचाने के लिए ही वैक्सीन लगवाना जरुरी है।
बता दें कि जो पुलिस जवान यमराज बनकर वैक्सीन लगवाने पहुंचा हुआ था, वह भी कोरोना से संक्रमित हुआ था। उसने हिम्मत दिखाते हुए कोरोना की जंग जीत ली। इतना ही नहीं सिपाही ने प्लाज्मा भी डोनेट किया था। अब वही जवान लोगों को जागरूक करने के लिए यमराज का भेष धारण कर लगातार जागरूकता अभियान में जुटा हुआ है।
लॉकडाउन के दौरान जब कोरोना वायरल अपने चरम पर था तो कई सामाजिक संस्थाएं और पुलिसकर्मियों ने मिलकर लोगों को जागरुक करने के लिए यमराज का भेष धारण किया था। कई शहरों से ऐसी अनोखी तस्वीरें देखने को मिली थीं। यह तस्वीर दिल्ली की है, जिला प्राधिकरण के एक प्रतिनिधि ने बिना मास्क वाले लोगों को ठीक करने के लिए यमराज (मृत्यु के देवता) के रूप में कपड़े पहने नजर आए थे।
यह तस्वीर भी इंदौर शहर की दो दिन पहले की है, जब एक युवती बिना हेलमेट लागए स्कूटी चला रही थी। रीगल चौराहे से गुजरते समय पुलिसकर्मी बने यमराज ने युवती को रोककर हेलमेट पहनने के लिए समझाइश दी।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यमराज बने पुलिसकर्मी गदा और जंजीर लेकर सड़क पर खडे़ हुए हैं। उनका कहना है कि जो कोई भी नियमों को तोड़ेगा उसको जंजीर से बांधकर गदा मारूंगा। यह सिपाही इंदौर के यातायात सूबेदार सुमित बलोनिया हैं जो एक सामाजिक संस्था ने आग्रह पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।