- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में प्रचंड बारिश: सड़कों पर आया सैलाब, देखिए जलप्रलय की सबसे ज्यादा चर्चित और डरावनी तस्वीरें
MP में प्रचंड बारिश: सड़कों पर आया सैलाब, देखिए जलप्रलय की सबसे ज्यादा चर्चित और डरावनी तस्वीरें
शिवपुरी. मध्य प्रदेश में दो सप्ताह से भारी बारिश ने तबाही माचकर रखी हुई है। हालात बेकाबू हो गए हैं, लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। शिवपुरी-श्योपुर, गुना और अशोकनगर जिलों में सिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है। हजारों घर पानी में डूब चुके हैं। रोजाना जलप्रलय की डरवानी तस्वीरें सामने आ रही हैं। पिछले एक हप्ते की फोटोज में देखिए बारिश और बाढ़ ने कैसा कहर बरपा कर रखा है....
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, भारी बारिश की वजह से मध्यप्रदेश में सिंध, पार्वती, कूनो और चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदी किनारे बसे सैंकड़ों गांव पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। यह तस्वीर शिवपुरी जिले की है, जो कि एयरफोर्ज के Twitter हैंडिल से ली गई है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि मकान किस तरह से पानी में डूबे हए हैं।
वहीं गुना जिले की पार्वती नदी ने रौद्र रुप धारण किया हुआ है। यहां किनारे बसा सोडी गांव पानी से घिरा हुआ है। यहां लगभग 200 लोग फंसे हुए हैं। जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और सेना की टीम पहुंच गई है। लेकिन इनके घर पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। लोगों का सामान पानी में तैर रहा है।
बाढ़ और बारिश का सितम ऐसा है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, सड़कें धसने लगी हैं। ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे से ऐसी एक हैरान करने वाली तस्वीर तीन दिन पहले सामने आई थी। जहां सड़क घंस गई और फर्राटे से दौड़ रहा ट्रक इस गड्डे में गिर गया।
बता दें कि श्योपुर में नदियों में पानी कम हुआ है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किसी तरह से बाढ़ की वजह से लोगों के छतों पर पानी पहुंच गया।
जलप्रलय की यह तस्वीर शिवपुरी जिले की है, जहां बाढ़ की वजह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां भी लोगों की नजर जा रही है, वहां तक सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लोग एक शहर से दूसरे शहर नहीं जा पा रहे हैं। पानी के कहर से लोगों की जिंदगी थम चुकी है।
इस तस्वीर में देखिए बारिश कितना कहर बरपा रही है। दिखने में यह नदी दिखाई दे रही है, लेकिन हकीकत में यह गुना-शिवपुरी के बीच रेल का ट्रैक है। जो पिछले पांच दिन से भारी बारिश की वजह से इस तरह डूबा हुआ है। इस रूट पर चलने वाली सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
बारिश के कहर की यह तस्वीर शिवपुरी के अग्रसेन चौक की है। जहां चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। लोग इधर से उधर जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-भयानक तबाही है। समय रहते हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किए। हम सब ने प्रयास किए तो जानें नहीं जाने दीं। बाढ़ प्रभावी जनता को मेरा संदेश है कि तबाही बड़ी है परन्तु हमारी सरकार जनता को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, हर संभव उपाय करेंगे।