- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मौसम बिगड़ने पर पत्नी और बच्चों से कहा था, तुम लोग घर पहुंचो मैं आता हूं, लेकिन जिंदगी को उड़ा ले गई 'आंधी'
मौसम बिगड़ने पर पत्नी और बच्चों से कहा था, तुम लोग घर पहुंचो मैं आता हूं, लेकिन जिंदगी को उड़ा ले गई 'आंधी'
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर मध्य प्रदेश के दतिया जिले के चीना गांव की है। खेत पर काम कर रहे कांशीराम ने मौसम बिगड़ने पर अपनी पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया था। लेकिन आंधी से अचानक एक पेड़ उखड़ा और उसके ऊपर आ गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं खजुराहो में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। आगे देखिए मौसम की कुछ तस्वीरें..
यह तस्वीर चंडीगढ़ की है। मौसम बिगड़ने पर तेज हवाओं और बारिश के साथ यूं कड़की बिजली।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। गर्मी ने सबका हाल-बेहाल कर दिया है।
यह तस्वीर जयपुर के गलताजी मंदिर की है। एक लॉकडाउन और दूसरी गर्मी..ने कर्फ्यू लगाया हुआ है।
यह तस्वीर नोएडा की है। दिल्ली में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। लॉकडाउन के कारण दुकानें न खुलने से कूलर जैसी जरूरी चीजों की रिपेयरिंग में दिक्कत आ रही है।
यह तस्वीर जयपुर के गलताजी मंदिर की है। समर के हाल जानने जब फोटोग्राफर ने कैमरा निकाला, तो एक बंदर उसमें झांककर देखने लगा।
लॉकडाउन के बीच गर्मियों के चलते दिल्ली का यह हुआ हाल।
यह तस्वीर जयपुर की है। गर्मी से निजात पाने पानी में डुबकी मारता एक बंदर।
यह तस्वीर लखनऊ की है। गर्मी से निजात पाने आसमान पर बादलों का डेरा आते ही एक टीले पर बैठे युवक।
जयपुर के गलताजी मंदिर का विहंगम दृश्य। हालांकि लॉकडाउन और गर्मी के कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है।