- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ऐसे भी होते हैं चोर: जो चोरी का 25% हिस्सा मंदिर में चढ़ाते, फिर यूं मांगते मन्नत..गजब बनाते प्लानिंग
ऐसे भी होते हैं चोर: जो चोरी का 25% हिस्सा मंदिर में चढ़ाते, फिर यूं मांगते मन्नत..गजब बनाते प्लानिंग
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इन अनोखे चोरों को इंदौर शहर की तुकोगंज पुलिस ने पकड़ा है। दो हिरासत में ले लिए गए हैं, जबकि इनका तीसरा साथी फिलहाल फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह नौकर बनकर घर में एंट्री करते थे। पहले तो कई दिन तक रेकी करते कहां गहने और पैसा रखा होता है। इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जाते थे।
बता दे कि इंदौर शहर के कपड़ा कारोबारी पलाश जैन के घर पर 29 सितंबर को चोरी हुई थी। इसी दिन से उनके नौकरी सुनील कीर और दिलीप कीर गायब थे। पीड़ित परिवार ने पुलिस में जाकर पूरा मामला बताया और नौकरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दोनों नौकर राजस्थान बांसवाड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों की तलाश में जुट गई। वह दूसरी जगह अंजाम देने वाले थे कि एन मौके पर पुलिस ने उनको दबोच लिया। उनके पास से एक बाइक और चोरी के 50 हजार नकद और साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि आरोपी तीनो आरोपी चोरी करने के बाद राजस्थान स्थित सांवलिया सेठ मंदिर जाते थे। जहां पर चोरी के सामान में से 25% हिस्सा भगवान को चढ़ा कर आते थे। साथ ही दुआ करते थे कि हे भगवान हमको पुलिस से बचाना। कभी पकड़े नहीं जाएं।
पूछाताछ में पता चला है कि आरोपी एमपी राजस्थान ही नहीं दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वह यहां पर ऐसे माकनों की तलाश में रहते थे, जहां पर नौकर की जरुरत हो। इसके बाद नौकरी लगते ही अपनी योजना पर काम करने लग जाते थे। महज 10 से 15 दिन काम करने के बाद ही चोरी कर फरार हो जाते
आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही बताया है कि अब तक उन्होंने कितने घरों में चोरी की है। साथ तस्वीर में दिख सकते हैं, पुलिस ने उनके पास से ये सब बरामद किया।