- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में मंगल हुआ अमंगल: जानिए सीधी बस हादसे की 5 बड़ी बातें..एक गलती से मौत के मुंह में पहुंचे 51 लोग
MP में मंगल हुआ अमंगल: जानिए सीधी बस हादसे की 5 बड़ी बातें..एक गलती से मौत के मुंह में पहुंचे 51 लोग
- FB
- TW
- Linkdin
बस को संकरे रास्ते से ले जा रहा था ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक, बस को सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा है। इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। झांसी से रांची जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है। यहां जगह-जगह सड़क खराब और अधूरी है। इस वजह से यहां आए दिन जाम लगा रहता है।
तैरकर बाहर आया ड्राइवर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया। उसे हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 हो गई है।
मरने वालों में 12 छात्र
मृतकों में 12 छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे। हादसे की शिकार हुई बस सीधी से सतना जा रही थी। वहीं, हादसे के चार घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया।
20 से 22 फीट है नहर की गहराई
नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला।
जताई जा रही है ये आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि तेज बहाव के कारण लोग घटनास्थल से काफी दूर बह गए होंगे। फिलहाल बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।