- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सोचा नहीं था प्रिंसेस की तरह लाइफ जीने वाली बेटी की ऐसी होगी मौत, कभी लंदन तो कभी जाती थी पेरिस
सोचा नहीं था प्रिंसेस की तरह लाइफ जीने वाली बेटी की ऐसी होगी मौत, कभी लंदन तो कभी जाती थी पेरिस
| Published : Jan 05 2020, 01:29 PM IST
सोचा नहीं था प्रिंसेस की तरह लाइफ जीने वाली बेटी की ऐसी होगी मौत, कभी लंदन तो कभी जाती थी पेरिस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
पलक 31 दिसंबर को अपने पापा और पति के साथ निजी फार्महाऊस में न्यू सेलिब्रेट करने के लिए गए थे। जहां मंगलवार शाम करीब 6 बजे लिफ्ट के पलटने से एक झटके में परिवार के 6 लोगों की दर्दनक मौत हो गई थी।
28
पलक अग्रवाल की सगाई के समय की फोटो। उन्होंने हाथों में मेहंदी लगाकर और लाल साड़ी पहनकर अलग-अलग पोज दिए थे।
38
बता दें कि पलक की सगाई साल 2015 में कारोबारी पलकेश अग्रवाल के साथ हुई थी।
48
पलक को घूमने और फोटो खिचवाने का सबसे ज्यादा शौक था। इसके लिए वह अक्सर टूर पार जाती रहती थीं।
58
एक फैमिली प्रोग्राम के दौरान अपनी भाभी के साथ पलक अग्रवाल।
68
साल 2017 में पलक ने अपने बचपन के दोस्त पलकेश के साथ की थी। लेकिन संयोग तो देखों शादी के दो साल बाद दोनों की एक साथ मौत भी हो गई।
78
अपनी शादी के बाद पलक और पलकेश आगरा ताजमहल देखने के लिए पहंचे थे। यह फोटो उसी दौरान की हैं।
88
पलक की उनकी दोस्तों के साथ की यह फोटो साल 2016 की है।