- Home
- States
- Madhya Pradesh
- लाखों में एक होते हैं ऐसे लोग, दुनियाभर में फेमस निक जैसी एक और बच्ची ने लिया यहां जन्म
लाखों में एक होते हैं ऐसे लोग, दुनियाभर में फेमस निक जैसी एक और बच्ची ने लिया यहां जन्म
- FB
- TW
- Linkdin
इस बच्ची का जन्म विदिशा जिले के सांकला गांव में रहने वाले सोनू वंशकार के घर में हुआ है। बच्ची के जन्म के बाद से मां चिंतित है, लेकिन पिता उसे भगवान की देन मान रहा है। (दूसरी तस्वीर निक वुजिसिस की है, जिसकी कहानी आप आगे पढ़ पाएंगे)
बच्ची के जन्म से ही हाथ और पैर नहीं है। हालांकि उसकी दिल की धड़कनें ठीक से काम कर रही हैं।
सिरोंज शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय के डॉ. राहुल चंदेलकर कहते हैं कि यह बीमारी लाखों में से किसी एक बच्चे को होती है।
बच्ची की दादी सक्काबाई याद करते हुए कहती हैं कि उन्हें याद नहीं कि उनकी किसी पीढ़ी में ऐसे किसी बच्चे का जन्म हुआ हो। आगे पढ़िए निक वुजिसिस की कहानी...
35 वर्षीय निक वुजिसिस भी टेट्रा अमेलिया सिंड्रोम से पीड़ित हैं। यह अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकृति है।
निक आस्ट्रेलिया के ख्यात मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इसके अलावा वे एथलीट भी हैं।
निक जब 10 साल के थे, तब अपनी इस विकृति के चलते उन्हें एक बार सुसाइड का ख्याल आया था। उस समय वे मेलबर्न में पढ़ाई कर रहे थे। हालांकि मां के प्यार और सपोर्ट ने उन्हें हौसला दिया।
जब निक 17 साल के थे, तब उन्होंने अपने स्कूल में आयोजिक पब्लिक स्पीकिंग के किसी आयोजन में हिस्सा लिया था। वे इतना अच्छा बोले कि लोग उनसे प्रभावित हो गए।
निक 50 से ज्यादा देशों में मोटिवेशनल स्पीच दे चुके हैं। सैकड़ों लोगों को डिप्रेशन से उबार चुके हैं।
निक मोटिवेशनल स्पीच आयोजित करने वाली संस्था Attitude Is Altitude के प्रेसिडेंट हैं। निक को स्वीमिंग और स्काईडाइविंग पसंद है।
निक अपने ज्यादातर काम खुद करते हैं। वे कम्प्यूटर भी चलाते हैं। निक 250 से ज्यादा फ्रैक्चर का सामना कर चुके हैं।