- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बुलेट रानी: गरबे में लड़की ने किया ऐसा करतब कि देखते रह गए लोग, बुलेट पर चलाती है फर्राटेदार तलवार
बुलेट रानी: गरबे में लड़की ने किया ऐसा करतब कि देखते रह गए लोग, बुलेट पर चलाती है फर्राटेदार तलवार
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, अनोखे अंदाज में गरबा करने वाली इस लड़की 20 साल की आयुषी चौहान है। वह राधागंज इलाके में रहती है, उसके पिता मुक्तानंद चौहान ने बताया कि आयुषी को बचपन से तलवारबाजी का शौक है। वह कई अवॉर्ड जीत चुकी है।
आयुषी चौहान ने देवास के एक दुर्गा पंडाल में राजस्थानी लिबास में बुलेट पर खड़े होकर अनोखा तरीके से गरबा किया। उसको दोनों हाथों में तलवार थी। वह गाड़ी पर खड़े होकर ऐसे रफ्तार में गरबा कर रही की वो जमीन पर खड़ी हो।
सोशल मीडिया पर लड़की का यह तलवारबाजी का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसे देख लोग दंग रह गए। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उसके दोनों हाथों में तलवार है, वह बुलेट और स्टूल पर दोनों हाथों से तलवार घुमा रही है। इस दौरान लोग तालियां बजा-बजाकर तारीफ करते दिख रहे हैं।
आयुषी के पिता मुक्तानंद चौहान ने बताया कि उनकी बेटी 16 साल से तलवार चलाना सीख रही हैं। वह 4 जब साल की थी तो उसने एक वीडिया देखा जिसमें महिलाएं तलवारी चला रहीं थीं। इसके बाद वह लकड़ी तलवार लेकर घुमाती रहती थी। धीरे-धीरे वह तलवारबाजी में माहिर हो गई।
वहीं आयुषी कहना है कि शुरुआत में तो थोड़ी परेशानी होती थी, लेकिन बाद में जब प्रैक्टिस करने लगीं तो यह काम आसान हो गया। आयुषी देवास के केपी कॉलेज से BBA कर रही हैं और आगे MBA करना चाहती हैं।