- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सावधान! सभी घर में रहें..MP में तबाही मचाने आ रहा निसर्ग तूफान, चलने लगीं तेज हवाएं..टूटने लगे पेड़
सावधान! सभी घर में रहें..MP में तबाही मचाने आ रहा निसर्ग तूफान, चलने लगीं तेज हवाएं..टूटने लगे पेड़
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, सागर,होशंगाबाद में झमाझम बारिश हुई। जहां नरसिंहपुर,मंडला और सीधी में 40 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि, आने वाले तीन-चार दिनों में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा।
मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को दिन10 सेमी पानी गिर सकता है। करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इसके अलावा बिजली गिरने का खतरा भी बढ़ सकता है।
निसर्ग तूफान के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार और सभी जिले के प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, प्रदेश के जिन जिलों में तेज बारिश हो सकती है वह रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 'निसर्ग' गुरुवार सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है। हालांकि, इसके आने से पहले ही राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हो चुकी है।