- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कोरोना के नियम तोड़ने वाले सावधान: साइकिल से चालान काटने निकला ये अफसर..ताकि लोगों को पता नहीं लगे
कोरोना के नियम तोड़ने वाले सावधान: साइकिल से चालान काटने निकला ये अफसर..ताकि लोगों को पता नहीं लगे
छतरपुर (मध्य प्रदेश). पूरे देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं तो हाजरों लोगों की मौत हो रही है। सरकार से लेकर प्रशासन तक कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं। न दुकानों पर भीड़ लग रही है, ना ही गोले बनाए गए हैं। जैसे ही पुलिस की गाड़ी की आवाज आती है तो चालान कटने के डर से सारे नियमों का पालन होने लगता है। इसलिए मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अफसर ने लोगों को पकड़ने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। वह साइकिल पर चलकर कार्रवाई करने के लिए पहुंच रहे हैं। छोटी से छोटी गली में जाकर वह स्पॉट पर जाकर फाइन लगा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, अनोखे अंदाज में लोगों को सबक सिखाने वाले यह अफसर छतरपुर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया हैं। जो कार की जगह साइकिल पर चल रहे हैं। उन्होंने साथ में पीछे अपने इंजीनियर को बिठाया हुआ है, जो वीडियोग्राफी कर रहा है। ताकि सभी पर कार्रवाई की जा सके।
सीएमओ ने कहा कई बार तो हमने देखा कि दुकानदार बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ते हुए लोगों को सामान दे रहे हैं। ग्राहक से लेकर सेठ तक सभी लापरवाही करते हैं। पहले हम जब कार से जाते थे तो उनको पहले से इसकी जानकारी हो जाती थी और वह अलर्ट हो जाते। लेकिन अब हम चुपके से कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
कई बार तो ऐसा हुआ कि सीएमओ ओमपाल दुकानदार के पास जाकर खड़े हो गए और उसको पता ही नहीं चला कि यह कोई अफसर है जो चेकिंग करने आया है।
सीएमओ ने बताया कि जब हमने साइकिल से निरीक्षण किया तो देखा की ऐसे लोग हैं जो बिना मास्क के दुकानों पर बैठे हुए हैं। इसी के लिए हमने पहले उनकी वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद प्रूफ दिखाकर उनपर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
सीएमओ ओमपाल सिंह आम आदमी की तरह कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए निकलते हैं, ताकि कोई समझ नहीं सके।