- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जश्न से पहले खूबसूरत जोड़ी की दर्दनाक मौत, FB पर दोस्त लिख रहे, हम तुमको न भूल पाएंगे-मिस यू लवली कपल
जश्न से पहले खूबसूरत जोड़ी की दर्दनाक मौत, FB पर दोस्त लिख रहे, हम तुमको न भूल पाएंगे-मिस यू लवली कपल
इंदौर. 31 दिसंबर को पातालपानी लिफ्ट हादसे में जान गंवाने वाले पाथ इंडिया के मालिक समेत 6 लोगों की मौत को 4 दिन हो गए हैं। हादसे में उनकी बेटी-दामाद पलक और पलकेश की भी जान चली गई थी। बुधवार को दोनों का एक साथ इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया। पलक-पलकेश के दोस्त फेसबुक पर उनकी फोटो के साथ इमोश्नल मैसेज शेयर कर रहे हैं। कोई लिख रहा- मिस यू भैया-भाभी आपको किसकी नजर लग गई। तो कोई लिख रहा है- मिस यू लवली कपल, हम तुमको कभी नहीं भूल पाएंगे।
110

210
पलक और पलकेश अग्रवाल के अंतिम संस्कार में दिल्ली-मुंबई से दोस्त शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वह बार-बार उनका चेहरा देखकर बिलख-बिलखकर रो रहे थे। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, वहां मौजूद हर आंख में आंसू थे।
310
वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए टूर पर जाते रहते थे। उनका घूमने का ग्रुप भी था। शायद अब इसलिए उनके दोस्त लिख रहे हैं, हम कैसे तु्म्हारी कमी पूरी करेंगे।
410
दोनों ने लंदन में पढ़ाई करन के बाद परिवार की सहमति से दो साल पहले शादी की थी।
510
610
लेकिन महू में हुए हादसे ने उनके सारे सपने तोड़ दिए। दोनों एक साथ दुनिया से अलविदा हो गए और बच्ची अकेली रह गई।
710
पेरिस में एफिल टावर के नीचे फोटो खिंचवाते हुए पलक और पलकेश।
810
दोनों को फोटो खिंचवाने का काफी शौक था।
910
1010
इस दर्दनाक हादसे में 53 वर्षीय उद्योगपति पुनीत, उनकी 27 वर्षीय बेटी पलक, 28 वर्षीय दामाद पलकेश अग्रवाल, 3 वर्षीय पोता नव, मुंबई में रहने वाले पलकेश के 40 वर्षीय जीजा गौरव अाैर 11 वर्षीय बेटे आर्यवीर की मौत हो गई।
Latest Videos