- Home
- States
- Madhya Pradesh
- लग्जरी लाइफ के शौकीन अरबपति की दर्दनाक मौत, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर विदेश जाते थे पार्टी करने
लग्जरी लाइफ के शौकीन अरबपति की दर्दनाक मौत, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर विदेश जाते थे पार्टी करने
| Published : Jan 06 2020, 02:18 PM IST
लग्जरी लाइफ के शौकीन अरबपति की दर्दनाक मौत, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर विदेश जाते थे पार्टी करने
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
25
जानाकारी के मुताबिक, पुनीत के पर्सलन इंजीनियर ने उनको कुछ दिन पहले कहा भी था कि, फार्महाउस में अभी काम चल रहा वहां कोई पार्टी करने ना जाए। अगर जाते हैं तो वहां पर लगी लिफ्ट का उपयोग ना करें। क्योंकि उसकी लोहो की प्लेट खराब हो चकी हैं।
35
मंगलवार की शाम पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में गए थे। जहां वह छह लोगों के साथ शाम 5.30 बजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में उतरते समय 70 फीट ऊंचाई पर लिफ्ट पलट गई और पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया था। इस दर्दनाक हादसे में 53 वर्षीय उद्योगपति पुनीत, उनकी 27 वर्षीय बेटी पलक, 28 वर्षीय दामाद पलकेश अग्रवाल, 3 वर्षीय पोता नव, मुंबई में रहने वाले पलकेश के 40 वर्षीय जीजा गौरव और 11 वर्षीय बेटे आर्यवीर की मौत हो गई।
45
इसा हादसे में पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल की बेटी और दामाद पलक-पलकेश की भी मौत हो गई।
55
इस लिफ्ट हादसे में जहांं पोता नव और पति पुनीत की जान चली गई। वहीं हादसे में अग्रवाल की पत्नी निधि गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका इंदौर में इलाज जारी है।