- Home
- States
- Madhya Pradesh
- रिपब्लिक डे पर बाप-बेटे का भयानक रूप आया सामने, कार से निकाली पिस्टल और गरीब के सीने पर मार दी...
रिपब्लिक डे पर बाप-बेटे का भयानक रूप आया सामने, कार से निकाली पिस्टल और गरीब के सीने पर मार दी...
इंदौर (मध्य प्रदेश). एक तरफ जहां रिपब्लिक डे पर पूरे देश से देशभक्ति की गूंज सुनाई दे रही थी। वहीं दूसरी तरफ इंदौर से इसी दिन एक बाप-बेटे का भयानक रूप सामने आया है, जहां उन्होंने जरा सी बात पर एक ऑटो चालक के सीने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक को मारने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इतना सा था ऑटो चालक का कसूर...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात भंवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा नाके के पास हुई। जहां ऑटो चालक लोकेश साल्वे (27) की गोली मारकर हत्या की है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसके ऑटो से आरोपियों की कार को मामूली टक्कर को गई थी। इसके बाद दोनों बाप-बेटे अपनी गाड़ी से निकले और चालक से कहासुनी करने लगे। जिसके बाद दोनों ने अपनी स्कोडा कार से पिस्टल निकाली और लोकेश के सीने पर फायर कर दिए। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक ऑटो चालक को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसकी पहचान करते हुए मृतक के भाई दीपक साल्वे और परिजनों को बुलाया।
इंदौर एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की कार जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान राजेश (55) पिता रामलाल शुक्ला और बेटा अंकित (23) के रूप में हुई है। आरोपी रिहंत अपार्टमेंट न्यू रानीबाग में रहते हैं और उनका प्लायवुड कारोबार है।
वहीं लोकेश के घर में मातम पसरा हुआ है, माता पिता यही पूछ रहे हैं कि उनके बेटे का आखिर क्या कसूर था जो उसे मार डाला। बस इतना ही ना कि उसका ऑटो जरा सा अमीरों की कार में लग गया था। इसका मतलब कि वह किसी को भी मार डालेंगे।
पुलिस ने इसी कार को जब्त किया है। फिलहाल टक्कर होने के बाद हत्या करने की बात ही सामने आ रही है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।