लालजी टंडन मप्र के नए राज्यपाल, आनंदी बेन को अब यूपी की जिम्मेदारी
भाजपा के सीनियर लीडर लालजी टंडन इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे। यूपी के राज्यपाल राम नाइक और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी फिलहाल खाली हैं। उन्हें अभी कहीं नहीं भेजा गया है।
12

भाजपा के सीनियर लीडर लालजी टंडन इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे। यूपी के राज्यपाल राम नाइक और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी फिलहाल खाली हैं। उन्हें अभी कहीं नहीं भेजा गया है। कुल 6 राज्यपाल बदले गए हैं 12 अप्रैल 1935 को जन्मे लालजी टंडन उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक बड़ा नाम माने जाते हैं। वे कई बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे। टंडन ने अपनी राजनीति यात्रा 1960 में शुरू की थी। वे मायावती और कल्याण सिंह की कैबिनेट में नगर विकास मंत्री रहे। टंडन जेपी आंदोलन का भी हिस्सा रहे। वहीं, 21 जनवरी 1941 को जन्मी आनंदीबेन जनवरी 2018 में मध्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल बनी थीं। इसके पहले सरला ग्रेवाल मार्च 1989 से फरवरी 1990 तक यहां की राज्यपाल थीं। आनंदीबेन मई 2014 से अगस्त 2016 तक गुजरात की मुख्यमंत्री रहीं।
22
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos