- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पत्रकारिता में अवार्ड पाने लेडी रिपोर्टर ने डॉक्टर को हनी ट्रेप में फंसाया, इलाज के बहाने घुसी और फिर...
पत्रकारिता में अवार्ड पाने लेडी रिपोर्टर ने डॉक्टर को हनी ट्रेप में फंसाया, इलाज के बहाने घुसी और फिर...
- FB
- TW
- Linkdin
फुटेज में काले कपड़े में डॉक्टर मरावी हैं। उन्हें कथित मीडियाकर्मी ब्लैकमेल कर रहे थे। हालांकि लड़की का आरोप है कि डॉक्टर खुद फोन करके उसे घर पर खाने पर बुलाया था।
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बनालाल और अवधेश नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने लड़की के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
डॉ. मरावी ईदगाह हिल्स पर क्लिनिक चलाते हैं। फुटेज में दिखाई दे रही कार से ही मरावी को लेकर आरोपी अवधपुरी एक घर पहुंचे थे। हालांकि इससे पहले स्टिंग क्लिनिक पर ही हुआ था।
लड़की ने बताया कि उसे पत्रकारिता में अवार्ड दिलवाने और सैलरी बढ़ाने के भरोसे इसमें शामिल किया गया था। उनके कहने पर ही वो 12 अगस्त को डॉक्टर से मिली थी। गिरने की वजह से उसके हाथ में चोट लग गई थी। उसे दिखाने के बहाने ही वो डॉक्टर से मिली थी।
बता दें कि 2017 में जब डॉ. मरावी हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक थे, तब नर्सों ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। चित्र में स्टिंग के दौरान क्लिनिक में शराब भी रखी गई थी।