- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जब मां को पता चला कि उसकी बेटी बिन ब्याही मां बनने वाली है, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई
जब मां को पता चला कि उसकी बेटी बिन ब्याही मां बनने वाली है, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई
- FB
- TW
- Linkdin
पहली तस्वीर बिन ब्याही मां की नवजात बच्ची की लाश की है। दूसरी तस्वीर एक अन्य घटना की है। पुलिस ने बताया कि 27 सितंबर की रात लड़की को प्रसव पीड़ा हुई थी। उसने रात को ही झुग्गी में बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद लड़की की मां ने नवजात बच्ची को मार दिया था। आगे पढ़ें.. बेटे की चाहत में बेटी को टंकी में डुबोया
यह मामला 17 सितंबर को भोपाल के खजूरी थाना इलाके में सामने आया था। 21 साल की सरिता बेटा न होने से परेशान थी। जब घर के सभी लोग खेत पर चले गए, तो उसने अपनी एक महीने की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया था। बाद में वो इसे जादू-टोना का चक्कर बताने लगी। आगे पढ़ें प्रेमी को पाने बेटी को मार डाला
यह मामला भोपाल में 18 सितंबर को सामने आया था। औबेदुल्लागंज की रहने वाली सोनम ने अपनी 9 महीने की बच्ची को भोपाल के बड़े तालाब में फेंक दिया था। 16 सितंबर को जितेंद्र चौरसिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी उसकी पत्नी गायब है। घटना के वक्त जब सोनम को तालाब के किनारे से पकड़ा गया, तो उसने बताया कि वो पति से झगड़े के बाद घर से भाग निकली थी। वो आत्महत्या करना चाहती थी। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
सोनम ने गोताखोरों को गुमराह करने अपने पति का नाम शिवम बताया था। सोनम का मायका रायसेन में है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सोनम का रायसेन के रहने वाले शिवम सिंह से प्रेम संबंध है। वो दोनों घर से भागकर आए थे। आगे पढ़ें मां के प्यार में मारी गई बच्ची...
पुलिस की पूछताछ में सोनम टूट गई और उसने कबूला कि वो अपने प्रेमी के संग रहना चाहती थी। बच्ची उसके रास्ते में अड़चन बन सकती थी, इसलिए मार दिया।