- Home
- States
- Madhya Pradesh
- इस शख्स ने की दो शादियां, फिर कुत्ते के नाम कर दी जायदाद, सामने आई ये हैरान कर देने वाली वजह
इस शख्स ने की दो शादियां, फिर कुत्ते के नाम कर दी जायदाद, सामने आई ये हैरान कर देने वाली वजह
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) । बेटों के व्यवहार से परेशान एक पिता ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया है। दो शादियां करने के बाद भी उसने अपनी चार एकड़ जमीन में 2 एकड़ जमीन अपने कुत्ते जैकी और 2 एकड़ जमीन पत्नी चंपा के नाम कर दिया है। साथ ही वसीयत में उसने बेटे को सबक सिखाने के लिए कह लिखा है कि परिवार में जो भी कुत्ते का पालन-पोषण करेगा, उसकी जायदाद उसे मिलेगी। यह मामला छिंदवाड़ा के बाड़ीबाड़ा गांव का है।
| Published : Dec 31 2020, 09:09 AM IST / Updated: Dec 31 2020, 10:17 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के बारी बड़ा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय किसान ओम वर्मा ने दो शादियां की हैं। पहली शादी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दूसरी शादी से दो बेटियां हैं। ओम वर्मा ने संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है। बाकी आधा हिस्सा उसने अपने वफादार कुत्ते के नाम किया है।
किसान ओम नारायण ने अपने कुत्ते की वफादारी का अच्छा सिला दिया है। उन्होंने अपनी जायदाद के 50 फीसदी हिस्से का हकदार बना दिया। इसके लिए बकायदा वसीयत किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान ओम नारायण पारिवारिक विवाद से दुःखी थे। वे अपने बेटे के व्यवहार से काफी नाराज थे, उनका रोज विवाद होता था। इससे बेटे को सबक सिखाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया।
किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते को वारिस घोषित किया है। साथ ही लिखा है कि कुत्ते जैकी की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।
किसान ने अपनी वसीयत में स्पष्ट लिखा है कि उसकी सेवा दूसरी पत्नी चंपा वर्मा और कुत्ता जैकी ही करते हैं। किसान ने बताया है कि वह भी इन्हीं दोनों से सबसे ज्यादा प्यार करता है। इसलिए, उसकी जायदाद का आधा हिस्सा दूसरी पत्नी और बाकी आधा हिस्सा जैकी को मिलेगा। आगे चलकर जो जैकी का ध्यान रखेगा, वही उसके हिस्से की जायदाद का वारिस होगा।
बता दें कि लोगों को यह खबर पढ़ने के बाद बॉलीवुड फिल्म एंटरटेनमेंट की कहानी याद आ जा रही है, जिसमें बिजनेसमैन ने अपनी संपत्ति उसके वफादार कुत्ते के नाम कर देता है। फिल्म में कुत्ते का ही रील नाम एंटरटेनमेंट था।