- Home
- States
- Madhya Pradesh
- दूसरी शादी का निकाह पढ़ते वक्त पहली बीवी को मोबाइल पर दिया तलाक, पीड़िता ने बयां की भावुक कहानी
दूसरी शादी का निकाह पढ़ते वक्त पहली बीवी को मोबाइल पर दिया तलाक, पीड़िता ने बयां की भावुक कहानी
भोपाल. तीन तलाक बिल पास होने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा कम नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने तलाक को गैर-कानूनी करार देने के बाद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मध्य प्रदेश में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने दूसरी शादी करते हुए निकाह पढ़ा और फिर पहली पत्नी को फोन लगाकर तीन बार तलाक-तलाक, तलाक बोलकर सारे रिश्ते खत्म कर लिए।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, तलाक का अनोखा मामला यह सागर जिले की खुरई शहरी थाना क्षेत्र का है। जहां युवक ने सिर्फ मोबाइल पर ही अपनी पत्नी को तलाक देते हुए उससे सारे नाते तोड़ लिए। वो भी तब जब वह एक पत्नी होते हुए दूसरी महिला से निकाह करने जा रहा था। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत खुरई थाने में इसकी शिकायत की है।
बता दें कि पीड़ित महिला का नाम रिजवाना अली का है। जिसकी 2 साल पहले बेगमगंज के शकील अली के साथ शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही लगातार उसकी ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं वह उसके साथ आए दिन मारपीट तक करते थे।
बताया जाता है कि जब पीड़िता अपने माता-पिता से रुपया नहीं ला पाई तो उसके पति शकील ने पिछले माह दूसरी शादी कर ली। इसी दौरान शादी के मंडप से पहली पत्नी से फोन लगाकर बात की और तीन बार तलाक बोलकर सब कुछ खत्म कर दिया।
वहीं इस मामले में पीड़िता के भाई राजा अली का कहना है कि मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। वह कई बार हमको फोन कर कह चुकी थी कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज नहीं लाने पर मारपीट करते हैं। इसके बाद हमने ससुराल वालों को सामाजिक स्तर पर खूब समझाया, लेकिन शकील नहीं माना और हमको बिना बताए दूसरी शादी कर ली।
मामले की जांच कर रहे खुरई थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि इस क्षेत्र से मोबाइल पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। हमने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी गई है, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।