- Home
- States
- Madhya Pradesh
- नींद के आगोश में थे लोग,सामने से आ गई मौत, मां मासूम बेटे सहित 9 की ऑन द स्पॉट डेथ
नींद के आगोश में थे लोग,सामने से आ गई मौत, मां मासूम बेटे सहित 9 की ऑन द स्पॉट डेथ
रीवा. मध्य प्रदेश से एक दिल दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां रीवा में गुरुवार सुबह बस और ट्रक के भीषण एक्टीडेंट में 9 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 23 से ज्यादा लोगों की घायल होने की खबर है। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
| Published : Dec 05 2019, 11:29 AM IST / Updated: Dec 05 2019, 12:04 PM IST
नींद के आगोश में थे लोग,सामने से आ गई मौत, मां मासूम बेटे सहित 9 की ऑन द स्पॉट डेथ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, ये दर्दनाक भीषड़ एक्सीडेंट रीवा में सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। रीवा के एसपी अबिद खान ने बताया कि बस सीधी से रीवा जा रही थी। चालक तेज गति से गाड़ी को चला रहा था, इसी दौरान वह अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे एक ट्रक में जा टकराया।
25
हादसे के काफी देर तक घायल बस के अंदर फंसे रहे। लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही वहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को निकालकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है
35
चश्मीदीदों ने बताया हादसा बहुत ही जबरदस्त था। दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जिससे ड्राइवर और बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस के अंदर कई लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे। किसी तरह लोगों और पुलिस की मदद से उनको निकाला गया। घायल यात्री बुरी तरह से चीख रहे थे। वहीं इस हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गई।
45
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारो के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएँ। इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश।
55
बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें 50 यात्री रीवा, सीधी और जबलपुर के हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।