- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 5 बेटियों की मां को 15 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, करने जा रही 5वीं शादी..3 पतियों की हो चुकी मौत
5 बेटियों की मां को 15 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, करने जा रही 5वीं शादी..3 पतियों की हो चुकी मौत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल महिला का प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि उसका किराएदार 21 साल का मिथुन नाम का युवक है। वह पिछले एक साल से महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है। बताया जाता है कि युवक महिला और उसकी बेटियों का पूरा खर्च उठा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को समझाया है और युवक के पिता को इस बारे में जानकरी दी गई है।
महिला अपने से छोटे प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह उससे शादी करने के लिए अपनी बेटियों तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई। जब महिला ने मानी तो उसकी पांचों बेटियां पुलिस के पास पहुंच गई और मां को शादी नहीं करने की गुहार लगाई।
बता दें कि महिला पहले से ही चार शादियां कर चुकी है। जिसमें से तीन की मौत भी हो चुकी है। वहीं एक पति के बारे में उसने कोई जानकारी नहीं दी है।
महिला की दो बेटियों की शादी भी हो चुकी है। वहीं तीन अभी आविवाहित हैं, उनकी शादी करने की बजाए वह अपनी शादी करने जा रही है। जब बेटियों ने उसका विरोध किया तो उनकी प्रेमी से पिटाई तक करवा दी।