- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पाकिस्तानी गर्ल और भोपाली लड़के की लव स्टोरी, सरहद के तनाव-राजनीति और कोरोना को पार कर बने हमसफर
पाकिस्तानी गर्ल और भोपाली लड़के की लव स्टोरी, सरहद के तनाव-राजनीति और कोरोना को पार कर बने हमसफर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह लव स्टोरी भोपाल के तारिक और कराची की रहने वाली हीरा की है। जिनकी प्रेम कहानी आज से आठ वर्ष पहले एक हुक्का लाउंज में शुरू हुई थी। हीरा 2013 में भोपाल में रहने वाली अपनी नानी के घर आईं हुई थीं। जहां वह अपनी सेहलियों और दोस्तों के साथ बिट्टन मार्केट के एक हुक्का लाउंज में पार्टी करने के लिए गईं थीं। इसी दौरान एक कॉमन फ्रेंड ने तारिक और कराची की हीरा की मुलाकात कराई थी। फिर क्या था दोनों एक-दूसरे से फोन पर खूब बातें करने लगे और अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला। (दैनिक भास्कर के हवाले से)
जब साल 2017 में हीरा वापस अपने देश और घर पाकिस्तान जाने लगीं तो तारिक की आंखें नम हो गईं। वह एक दूसरे की जुदाई बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे। तारिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हीरा ने इस दौरान मुझसे कहा कि अपनी अम्मी से तो एक बार मिलवा दो। जब दोनों आपस में मिलीं तो दोनों भावुक थीं, क्योंकि मैंने पहले अपनी अम्मी को हीरा के बारे में बताकर रखा था। अम्मी ने हीरा से कहा कि बेटी तुम मेरे घर की बूह बनोगी क्या। हीरा ने कहा मैं आपकी बहू बनने के लिए तैयार हूं। इतना कहकर वह अपने देश पाकिस्तान चली गई।
करीब एक साल बात 2018 में हीरा फिर भारत आई। इस दौरान दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करने लगे। इसके बाद दोनों के घरवालों ने तारिक और हीरा की शादी के बार में बातचीत की और विवाह के लिए तारीख निकालने लगे। लेकिन इसी दौरान 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में अटैक हो गया। जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। फिर कुछ दिन बाद ही भारत ने 26 फरवरी एयर स्ट्राइक कर दी। जिससे माहौल और ज्यादा गरम हो गया। इसी बीच हीरा के पाकिस्तान जाने की बातें होने लगीं। लेकिन क्या करें देश लौटन था और निकाह भी करना था।
किसी तरह 2 मार्च 2019 को 24 घंटे में तारिक और हीरा का निकाह हो गया। जिसके बाद हीरा अपनी नानी के घर रहने लगी। दोनों के परिजनों ने कहा कि अब शादी की बाकी की रस्में बाद में करेंगे। लेकिन इसी दौरान देश में CAA-NRC वाला कानून पास हो गया। जिसको लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होने लगा। जिसके चलते घरवालों ने शादी की रस्मों को आगे बढ़ा दिया।
जैसे-तैसे CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमा ही था कि कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार लिए। जिसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन कर दिया। इस तरह हमारी शादी फिर रुक गई। निकाह के करीब दो साल तक हम लोगो को को शादी करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिर कहीं जाकर 2 फरवरी 2021 को शादी कर एक दूसरे के पति-पत्नी बन पाए।
हीरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसा टीवी न्यूज और सोशल मीडिया में दिखाते हैं वैसा कुछ भी नहीं है। वह लोग दोनों देशों के रिश्तों को बढ़ा चढ़ाकर दिखाते हैं। जितनी तल्खी दिखाते हैं उतनी असल में ही नहीं। भारत के नागरिक काफी अच्छे हैं, और पाकिस्तान में भी इंडिया के लिए इतनी नफरत नहीं है। मेरी अम्मी भोपाल की ही रहने वाली हैं। मेरा बचपन भी यहीं गुजरा है। इसलिए मुझे भोपाल बहुत पसंद है।
तारिक ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि जब वह सिटी स्पेसिफिक वीजा के लिए भोपल एसपी ऑफिस पहुंचे थे। यहां एक अफसर ने मुझसे पूछा कि तुमने आखिर पाकिस्तानी लड़की से ही शादी क्यों की है। तो मैंने मजाकिए अंदाज में उनको जवाब दिया कि जब पाकिस्तानी सानिया मिर्जा को हमारे देश से ले जा सकता है तो क्या हम उनके देश की बेटी को नहीं ला सकते। मैंने सानिया का बदला पूरा किया है।