- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 3 साल पुरानी वह तस्वीर जब ऋषि कपूर ने शिवराज को दी थी नसीहत, अब CM ने कही दिल को छू लेने वाली बात
3 साल पुरानी वह तस्वीर जब ऋषि कपूर ने शिवराज को दी थी नसीहत, अब CM ने कही दिल को छू लेने वाली बात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, तीन साल पहले यानी साल 2017 में ऋषि कपूर होशंगाबाद में एक पारिवारिक समारोह में शिरकत करने आए थे। जहां वो सड़क के जरिए भोपाल से होशंगाबाद गए थे। इस यात्रा के दौरान वह सड़कों की हालत और भारी ट्रैफिक देखकर दुखी हो गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भड़ास निकालते हुए कहा-था जब पूरे देश में बेहतरीन हाइवे और फोर लेन बनाए जा रहे हैं तो यहां क्यों नहीं बन रहे।
(यह तस्वीर फरवरी 2017 की है, जब ऋषि कपूर एक निजी कार्यक्रम मे होशंगाबाद आए हुए थे।)
इतना ही नहीं जब वो कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद होशंगाबाद से सड़क के जरिए नागपुर जा रहे थे तो यहां की संकरी सड़कों को देखकर सीएम को पत्र लिखते हुए कहा था-आपसे अनुरोध करता हूं कि अपने स्टेट की सड़कों पर प्लीज ध्यान दीजिए।
ऋषि कपूर ने सड़कों की हालत पर भड़कने से पहले भोपाल एयरपोर्ट पर भी जमकर हंगामा किया था। क्योंकि एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल आते वक्त उनका बैग मुंबई में ही छूट गया था। जिसको लेकर उन्होंने फ्लाइट के कर्मचारियों की क्लास ली थी।
बता दें कि ऋषि कपूर का मध्य प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है, उनका ननिहाल जबलपुर में था। बचपन में वह अपने नाना इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस राय बहादुर करतार नाथ मल्होत्रा के घर अक्सर आते थे।
यह तस्वरी तीन साल पुरानी है जब वह होशंगाबाद आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पुराने दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था-मेरी मां का बचपन भी नर्मदा तट पर ही गुजरा है। इसलिए मैं नर्मदा का वैभव देखकर खुद को नहीं रोक पाया और एक फोटो क्लिक कर ली।