- Home
- States
- Madhya Pradesh
- महामारी में गजब का आइडिया: कबाड़-जुगाड़ से बना दी एंबुलेंस, बाइक पर फिट है बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर
महामारी में गजब का आइडिया: कबाड़-जुगाड़ से बना दी एंबुलेंस, बाइक पर फिट है बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इस मुश्किल घड़ी में यह कमाल करने वाले धार के युवा इंजीनियर अजीत खान हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया पर एंबुलेंस की कमी और समय पर नहीं मिलने की समस्या को देखते हुए आइडिया लगाया और कुछ ही दिनों में जुगाड़ से बाइक पर एंबुलेंस बना ली। उन्होंने कहा कि यह काफी सस्ती ऐंबुलेंस है, जिसे बनाने में महज 20 से 25 हजार रुपए का खर्च आया है।
इंजीनियर अजीत की इस ऐंबुलेंस की खासियत है कि उसमें एक जुगाड़ से अस्पताल वाला एक पलंग भी फिट किया गया है। जिससे की गंभीर मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए आसानी हो सके। इसके अलावा इसमें एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है। जिसके कारण मरीज को समय रहते ऑक्सीजन भी मिल सके।
अजीत ने बताया कि उनकी जुगाड़ वाली ऐंबुलेंस में अंदर मरीज के अलावा दो लोग और आराम से बैठ सकते हैं। जिससे परिजन मरीज के साथ बैठकर अस्पताल तक पहुंच सकते हैं। जिसको जुगाड़ से बाइक के साथ आसानी से जुड़ जाती है।
इंजीनियर अजीत खान ने बताया कि सोशल मीडिया पर देखा कि एक एंबुलेंस चालक ने 3 किलोमीटर तक मरीज को ले जाने के लिए 10 हजार रुपए किराया लिया था। यही बात मुझे दुखी कर गई। तभी जुगाड़ की एंबुलेंस बनाने का आइडिया मेरे दिमाग में आया। उन्होंने अभी एक ही एंबुलेंस बनाई है, लॉकडाउन लगा हुआ और सामान भी नहीं मिल पा रहा है। वह चाहते हैं कि हर ब्लॉक में एक ऐसी जुगाड़ वाली एंबुलेंस बनाकर मुफ्त दे सकें। ताकि गरीबों को समय पर इलाज हो सके।
अजीत ने बताया कि सरकार की लाखों रुपए में बनाई चार पहिया वाली ऐंबुलेंस मरीज को लेने समय पर नहीं पहुंच पाती है। जिसके चलते कई मरीजों की मौत हो जाती है। महामारी का ऐसा दौर है कि लोग मुंह मांगे पैसे देने को तैयार हैं, लेकिन समय पर उनको ऐंबुलेंस नहीं मिल पा रही है। मेरे द्वावारा बनाई इस जुगाड़ वाली ऐंबुलेंस में बाइक के पीछे की तरफ बड़े शॉकअप लगाए गए हैं। जिससे की मरीज को खराब रास्ते में दर्द का अहसास नहीं होगा। हालांकि, अभी इसमें कई खामियां हैं, आगे वह इसमें सुधार करेंगे।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona