PMC बैंक के इस घोटालेबाज ने PA के प्यार में अपना नाम और धर्म तक बदल डाला
मुंबई. पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक यानी PMC के महाघोटालेबाज पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस उर्फ जुनैद खान एक फिल्मी जिंदगी जी रहा था। वो अपनी पर्सनल असिस्टेंट(PA) के प्यार में इस कदर पागल हो गया था कि अपना नाम और धर्म तक बदल डाला। उल्लेखनीय हैकि प्रवर्तन निदेशालय PMC बैंक घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में 3830 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। बैंक में 4,335 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। इस मामले में जॉय थॉमस के अलावा हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआइएल)] के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राकेश वधावन, उनके बेटे सारंग वधावन और पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन एस वरयाम सिंह को गिरफ्तार करके जेल में ठूंसा जा चुका है। जब इन आरोपियों की पेशी हो रही थी, तब बैंक के उपभोक्ता हाथ में तख्तियां लेकर कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके चेहरे पर गुस्सा और मायूसी दोनों का भाव देखा जा रहा था। उनकी तख्तियों पर-'नो बेल--ओनली जेल' और 'वोट फॉर नोटा' जैसे नारे लिखे हुए थे।
| Published : Oct 15 2019, 02:14 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin