- Home
- States
- Maharastra
- कौन हैं समीर वानखेड़े की पत्नी, जिन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर कर बताई सच्चाई, सबकी बोलती कर दी बंद!
कौन हैं समीर वानखेड़े की पत्नी, जिन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर कर बताई सच्चाई, सबकी बोलती कर दी बंद!
मुंबई (महाराष्ट्र). क्रूज ड्रग्स केस आर्यन खान (Aryan Khan Drug Case) मामले की जांच कर रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलों में पड़ गए हैं। NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने उनपर निजी हमले कर उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कई आरोपों के बीच अब समीर वानखेड़े के खिलाफ इंक्वायरी का भी आदेश दे दिया गया है। जांच एजेंसियों के तलब के बाद वह सफाई देने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस क्रांति रेडकर उनके साथ मजबूत ढाल बनकर खड़ी हैं। उन्होंने सभी के आरोपों का जवाब देते हुए अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट की है और विवाह को लेकर उठ रहे सवालों की सच्चाई बताई है। पढ़िए पत्नी ने आखिर क्यों कहा-उनका दुश्मन भी नहीं बोल सकता ऐसा कुछ किया होगा
| Published : Oct 26 2021, 01:11 PM IST / Updated: Oct 26 2021, 03:34 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मुश्किल घड़ी में ढाल बनकर खड़ी हैं पत्नी
दरअसल, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके परिवार को भी घसीट लिया है। मलिक ने वानखेड़े पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है। इनता ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कहा कि वानखेड़े ने पहली शादी एक मुस्लिम लड़की से की थी। तमाम आरोपों को झूठा बताते हुए पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े पति के समर्थन में उतर आई हैं।
मैं और मेरे पति समीर में जन्मे हिंदू हैं
वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है। साथ ही लिखा है कि जो भी आरोप मेरे पति पर लगा रहे हैं, वह गलत हैं। मैं और मेरे पति समीर में जन्मे हिंदू हैं। हमने कभी किसी अन्य धर्म में धर्मांतरण नहीं किया। सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता ने भी मेरी मुस्लिम सास से शादी की है जो अब नहीं हैं। समीर की पूर्व शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत हुई थी, 2016 में तलाक हो गया। हिंदू विवाह अधिनियम 2017 में हमारा विवाह हुआ।
पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव थोडी न बनवा सकता है सर्टिफिकेट। ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा।
सिर्फ इस वजह से समीर को किया जा रहा परेशान
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान क्रांति रेडकर ने कहा कि परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह इस ड्रग केस से हट सकें। समीर वानखेड़े सिर्फ अपने देश की सेवा कर रहे हैं, जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सिर्फ उनकी बेदाग छवि को खराब करने के लिए लगाए जा रहे हैं।
जब आप लहरों के बीच होते हैं तो भगवान मदद करते
बता दें कि क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक को जवाब देते हुए काह कि 'जब आप लहरों के बहाव के दूसरी तरफ तैरते हैं तो हो सकता है कि आप डूब जाए मगर अगर भगवान आपके साथ हो तो कोई लहर इतनी बड़ी नहीं होती कि आपका कुछ बिगाड़ सके क्योंकि सिर्फ ऊपर वाले को ही सच पता है। सुप्रभात। सत्यमेव जयते।'
दुश्मन भी मेरे पति को गलत नहीं मान सकता
क्रांति रेडकर ने कहा कि मैं बहुत ही स्ट्रॉन्ग हूं और समीर को भी हमेशा प्रोत्साहित करती हूं। वह मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम कमजोर नहीं पड़ सकते हैं। में जितनी ताकतबर बनी रहूंगी मेरे पति उतना ही वह गलत आरोप लगाने वालों से लड़ पाएंगे। समीर वानखेड़े ने 15 सालों में देश की सेवा करके यह इज्जत बनाई है। वह बेदाग छबि वाले अफसर हैं। उनका दुश्मन भी आके नहीं बोल सकता है कि उन्होंने ऐसा कुछ किया होगा। लेकिन कुछ लोगों को यह पच नहीं रही है। वह उन्हें इस ड्रग केस से हटवाना चाहते हैं। इन लोगों ने परिवार को भी नहीं छोड़ा है।
कौन हैं समीर वानखेड़े की पत्नी
बता दें कि क्रांति रेडकर मराठी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों भी काम किया है। वह प्रकाश झा की गंगाजल जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मराठी फिल्मों में वह मराठी फिल्मों में वह बतौर फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। 29 मार्च 2017 को समीर वानखेड़े के साथ शादी की।