- Home
- States
- Maharastra
- बप्पा का एक भक्त ऐसा भी: जिसने गणपति जी को चढ़ाया 10 किलो सोने का मुकुट, कीमत जान सब हैरान
बप्पा का एक भक्त ऐसा भी: जिसने गणपति जी को चढ़ाया 10 किलो सोने का मुकुट, कीमत जान सब हैरान
पुणे. पूरे देश में गणपति महोत्सव की शुरुआत 10 सितंबर को हो चुकी है। इस पर्व को महाराष्ट्र में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जहां लोग बप्पा की मूर्ति अपने घर विराजमान कर उनकी आराधना कर रहे हैं। वहीं कुछ मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन करते हैं। इसी बीच पुणे के एक श्रद्धालु की भक्ति इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां इस भक्त ने बप्पा को सोने का 5 किलोग्राम का मुकुट चढ़ाया है। जानिए सोने के मुकुट की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

दरअसल, इस भक्त ने पुणे के जिस मंदिर में यह सोने का मुकुट चढ़ाया है उसे मंदिर को श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति के नाम से जाना जाता है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां बप्पा का दर्शन करने के लिए आते हैं।
दगडू शेठ हलवाई गणपति मंदिर के ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी ने मीडिया से बात करते कहा कि गणपति महोत्सव के दौरान पुणे के ही एक बिजनेसमैन ने यह मुकुट चढाया है। हालांकि उन्होंने इस इस उद्योगपति का नाम नहीं बताया है।
मंदिर में जिस भी दानवीर ने यह सोने का मुकुट भगवान को अपर्ण किया है उसकी कीमत आज के समय में 5 करोड़ से ज्यादा है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। कीमत के साथ इस मुकुट की और भी कई खासियतें हैं।
बता दें कि यह मुकुट जितना कीमती है उससे कहीं ज्यादा यह देखने में सुंदर है। इसकी उपरी सतह पर बहुत ही सुंदर तरीके से बारीकी से कारीगिरी की गई है।
इस मुकुट की सबसे बड़ी खासियत है कि इस पर भगवान शंकर और मां पार्वती का चित्र बनाया हुआ है। जो देखने में बेहद सुंदर है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।