- Home
- States
- Maharastra
- मजदूरों के इंतजार में बैठे हैं मालिक, मुंबई में अब काम ज्यादा और करने वाले कम बचे
मजदूरों के इंतजार में बैठे हैं मालिक, मुंबई में अब काम ज्यादा और करने वाले कम बचे
| Published : Jul 07 2020, 05:37 PM IST
मजदूरों के इंतजार में बैठे हैं मालिक, मुंबई में अब काम ज्यादा और करने वाले कम बचे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
मजदूरों की कमी के चलते निर्माण कार्य रुके पड़े हैं। जो जरूरी निर्माण कार्य हैं, उनके लिए पर्याप्त मजदूर नहीं मिल रहे हैं।
28
घर वापसी के दौरान मजदूरों को मासूम बच्चों के साथ ऐसे कष्ट उठाना पड़े थे।
38
रोटी-रोटी से वंचित मजदूरों को घर जाते वक्त डंडे खाना पड़े थे।
48
इस तरह के हालात देश में पहली बार देखने को मिले थे।
58
इस तरह की भीड़ रोज अपने घरों को रवाना होते देखी गई थी।
68
मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सरकारों को पसीना आ गया था।
78
आवागमन की सुविधा न मिलने पर हजारों मजदूर पैदल ही घर निकल पड़े थे।
88
सरकार ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जिन्हें पकड़ने के लिए लोग यूं भागते दिखाई दिए थे।