- Home
- States
- Maharastra
- मुंबई की एक सोसाइटी में खुलेआम इंटीमेट होते कपल्स..रोमांस में इतने मस्त कि लोगों को बंद करनी पड़तीं आंखें
मुंबई की एक सोसाइटी में खुलेआम इंटीमेट होते कपल्स..रोमांस में इतने मस्त कि लोगों को बंद करनी पड़तीं आंखें
- FB
- TW
- Linkdin
रोमांस में इतने मस्त कि कोई फर्क नहीं पड़ता
दरअसल, यह मामला बोरिवली की सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी का है। जहां पर शाम होते ही बाइक और कारों में प्रेमी जोड़े सड़क पर एक-दूसरे को किस करते नजर आते थे। लोगों का कहना है कि कई बार तो ऐसा हुआ कि लोगों के सामने वह ऐसी हरकतें करते थे। कई बार पहले उनको मना किया गया, लेकिन उनको किसी की कोई परवाह नहीं थी। बस वह तो अपने रोमांस में मस्त रहते थे।
शर्म के मारे लोगों को बंद करनी पड़ती थीं आंखें
प्रेमी जोड़े की इन हरकतों से तंग आकर सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी ने गेट के बाहर ‘'NO KISSING ZONE'’ लिख दिया। सोसाइटी के लोगों का कहना था कि एक वक्त था कि हमें हमारी कॉलोनी में ही एंट्री करने से पहले युवा लड़का-लड़कियों की अश्लीलता की वजह से हमे शर्म के मारे अपनी आंखें बंद करनी पड़ती थीं। सरेआम एक दूसरे को चूमते थे जो उन्हें आपत्तिजनक लगा, इसलिए ऐसा कदम उठाना पड़ा। अब बोर्ड लगवाने से यहां पर कपल्स का आना पहले से काफी कम हो गया है।
इस वजह से लिखना ''पड़ा नो किसिंग जोन''
वहीं सोसाइटी के चेयरमैन एडवोकेट विनय ने बताया कि हम किसी प्रेमी जोड़े या उनके प्रेम के खिलाफ नहीं हैं। बल्कि खुलेआम इस तरह के रोमांस के चलते हमे ऐसा एक्शन लेना पड़ा है। क्योंकि कई बार ऐसा होता था कि माता-पिता अपने जवान बेटा-बेटियों के साथ यहां से निकलते थे और यहां कपल्स किस कर रहे होते थे। सोसाइटी में कई बच्चे रहते हैं जिन पर गलत प्रभाव पड़ रहा था।
खुलेआम इंटीमेट होते थे कपल्स
सोसाइटी के एक सदस्य कैलाशराव देशमुख ने बताया कि कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से सोसाइटी के बाहर ऐसी हरकतों होने लगी थीं। शाम को बाइक और कारों में कपल्स यहां आते और वह खुलेआम इंटीमेट होते देखे गए। जिसके बाद मजबूरी बस हम लोगों ने एक कपल्स का किस करते हुए वीडियो बनाया और पुलिस को भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में कॉलोनी की समीति ने मीटिंग करके यह फैसला किया।