- Home
- States
- Maharastra
- मुंबई के कुर्ला में 4 मंजिला इमारत गिरने से 12 लोगों की मौत, देखिए हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरें
मुंबई के कुर्ला में 4 मंजिला इमारत गिरने से 12 लोगों की मौत, देखिए हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भयानक हादसा सोमवार देर रात कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में हुआ। जहां एक चार मंजिला आवासीय इमारत का एक 'विंग' अचानक ढह गया। जिसके मलबे में करीब दो दर्जन लोग दब गए। इमारत के गिरते ही चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि उसके नजदीक स्थित दूसरे विंग की भी गिरने की आशंका बनी हुई है।
बता दें कि जिस वक्त यह इमारत गिरी, उस दौरन अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। लेकिन जैस ही लोगों की चीखने की आवाज सुनीं तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते भीड़ जुट गई। खबर लगते ही कुर्ला पुलिस और बीएमसी के कमचारी पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय मांजरेकर ने बताया कि करीब 12 बजे ये इमारत गिरी है। सूचना मिलने के बाद हमारे कुछ अधिकारी घटनास्थल पर आएं और लोगों को मलबे से नीचे से निकाला जा रहा है।उन्होंने बताया कि इमारत में 25-30 लोग फंसे हो सकते हैं। हमने 12 व्यक्तियों को बाहर निकाला है और हमें अंदर 5 लोग और फंसे हुए दिख रहे हैं। उनका बचाव अभियान जारी है।
BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मलबे के नीचे अब भी कुछ और जिंदा लोग हो सकते हैं। कुछ देर पहले ही एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में फंसी एक महिला को जिंदा बाहर निकाला है। इसलिए ऑपरेशन करने वालों से कहा गया है कि ऑपरेशन सावधानी से करें। वहीं दमकल की करीब 12 गाड़ियों के अलावा, एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं।