- Home
- States
- Maharastra
- ये हैं PM मोदी के हमशक्ल, कोई चलाता है ऑटो तो कोई शाहरुख खान के साथ कर चुका है फिल्म
ये हैं PM मोदी के हमशक्ल, कोई चलाता है ऑटो तो कोई शाहरुख खान के साथ कर चुका है फिल्म
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन मंगलवार को पूरे देश में मनाया जा रहा। इसी मौके पर हम आपको मिलवा रहे हैं पीएम मोदी के डुप्लिकेट से जो एक नहीं कई हैं। इनमे से कोई ऑटो चलाता है तो कई बिजनेसमैन है। इन लोगों के साथ आज आलम यह है कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने लगते हैं।
15

यह हैं बिजनेसमैन विकास महंते जो पीएम मोदी की तरह हू-ब-हू दिखाई देते हैं। अब वह सेलिब्रिटी बन गए हैं, महंते ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम कर चुके हैं। इससे पहले वो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ रियलिटी शो में भी आ चुके हैं। वह मुंबई के मलाड में रहते हैं। महंते महाराष्ट में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावों में प्रचार-प्रसार भी कर चुके हैं।
25
पीएम मोदी के इस हमशक्ल का नाम है शेख अयूब जो तेलंगाना के अदीलाबाद में ऑटो चलाते हैं। अयूब की फोटो आए दिन सोशल मीडिया में फोटो वायरल होती रहती हैं।
35
प्रधानमंत्री मोदी के इस हमशक्ल का नाम 'जगदीश राय भाटिया' है। जो दिल्ली के मालवीय नगर में रहते हैं और पेइंग गेस्ट का कारोबार करते हैं। जानकारी के मुताबिक,उनकी राजनीति या नेताओं में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन नरेंद्र मोदी को वह पसंद करते हैं। अब उनके साथ आलम यह है कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगते हैं।
45
मोदी के इस डुप्लिकेट का नाम है अभिनंनद पाठक, जो उत्तरप्रदेश के सारंगपुर के रहनेवाले हैं। उन्होंने 2014 में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार भी किया था। वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने भाजपा का सर्मथन नहीं किया और लखनऊ और वारणसी से निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें उनको हार मिली थी।
55
मोदी के इस डुप्लिकेट का नाम है रामचंद्रन, जो केरल के कन्नूर से ताल्लुक रखते हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।
Latest Videos