- Home
- States
- Maharastra
- किसी ने पूछा-अरे मैडम आप भी..जवाब मिला-'उनकी तबीयत खराब है, इसलिए हमें लेने आना पड़ा'
किसी ने पूछा-अरे मैडम आप भी..जवाब मिला-'उनकी तबीयत खराब है, इसलिए हमें लेने आना पड़ा'
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर महाराष्ट्र की है। एक दिव्यांग महिला लाइन में लगकर शराब खरीदकर लाते हुए। लॉकडाउन के फेज-3 में शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। दुकानें खुलते ही लोग इस कदर टूटे कि जिसने भी यह मंजर देखा, वो हैरान रह गया। कई जगहों पर तो पुलिस को भीड़ संभालने लाठियां भांजनी पड़ीं। कई जगहों पर दुकानों के शटर डलवाने पड़े। लेकिन देखिए, धूप में घंटों लाइन में खड़े रहने और पुलिस के डंडे खाने के बावजूद लोगों ने उफ् तक नहीं की। आगे देखिए कैसा था शराब की दुकानों के बाहर का मंजर...
यह तस्वीर नई दिल्ली के वसंत विहार की है। शराब के लिए लाइन में लगी महिलाएं।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। शराब खरीदने में महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं।
यह तस्वीर जयपुर की है। जिसे जहां रखने की जगह मिली, वो वहां शराब की बोतल रखकर ले गया।
यह तस्वीर कोलकाता की है। यह लाइन राशन के लिए नहीं, शराब खरीदने के लिए लगी है।
यह तस्वीर लखनऊ की है।
नई दिल्ली में शराब खरीदने धक्का-मुक्की तक हुई।
यह तस्वीर गाजियाबाद की है। शराब की दुकानें खुलने पर लोग हफ्तों का स्टॉक खरीदकर ले गए।