न इंकलाब न अमिताभ, बिग बी को एक अलग ही नाम से बुलाती थीं उनकी मां
मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 77वां जन्मदिन(11 अक्टूबर) मना रहे हैं। सिने जगत में अमिताभ बच्चन एक किवदंती बन गए हैं। अमिताभ बच्चन के बारे में इतना कुछ लिखा-सुनाया जा सका है कि अब सब बातें रटे-रटाए किस्से लगती हैं। लेकिन जीवन में बहुत सारे वाक्ये ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में सिर्फ गिनती के लोगों को पता होता है। ऐसे ही तीन किस्से अमिताभ बच्चन के साथ लोकप्रिय फिल्म 'भूतनाथ' बना चुके निर्देशक विवेक शर्मा ने hindi.asianetnews.com के संग शेयर किए। ये किस्से इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म मई, 2008 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान भी एक छोटे रोल में नजर आए थे।
| Published : Oct 11 2019, 12:26 PM IST / Updated: Oct 11 2019, 01:28 PM IST
न इंकलाब न अमिताभ, बिग बी को एक अलग ही नाम से बुलाती थीं उनकी मां
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
अमिताभ बच्चन को मुन्ना कहकर बुलाती थीं मां: आमतौर पर अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ कम ही शेयर करते हैं। भूतनाथ की शूटिंग उस वक्त गोवा में चल रही थी। एक दिन यूं ही हमने पूछ लिया कि आपको मांजी(तेजी बच्चन) क्या कहकर पुकारती थीं? इस सवाल पर अमिताभ बच्चन चुप बने रहे। लेकिन मैंने फिर पूछा, तो वे मुस्कराकर बोले- वे मुझे मुन्ना कहती थीं। हालांकि अमिताभ बच्चन ने मुस्कराकर यह भी कहा कि यह बात बाहर किसी को मालूम नहीं है, बताना भी मत। हालांकि बाद में मैंने यह बात अपने ट्वीटर पर शेयर की थी। उल्लेखनीय है कि बिग बी ने हाल में KBC में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन से पहले उनका नाम इंकलाब रखा गया था।
25
130 डिब्बे मिठाई के: विवेक शर्मा बताते हैं कि यह बात तब की है, जब भूतनाथ की शूटिंग बांद्रा के मेहबूब स्टूडियो में चल रही थी। तभी अमिताभ बच्चन को 'ब्लैक' फिल्म के लिए राष्ट्रीय अवार्ड देने की घोषणा हुई थी। यह खबर सुनकर हमारी यूनिट ने एक केक मंगाया और उसे काटा। आमतौर पर अमिताभ बच्चन मीठा नहीं खाते। लेकिन जब मैंने हठ किया, तो उन्होंने छोटा-सा टुकड़ा खाया। कुछ देर बात हमने मस्ती-मजाक में उनसे कहा-क्या अमिताभ बच्चन...इतना बड़ा अवार्ड मिला है और आप मिठाई भी नहीं खिला रहे। अमिताभ बच्चन सिर्फ मुस्कराकर रह गए। करीब घंटेभर बाद उनके घर से एक शख्स मिठाई के 130 डिब्बे लेकर स्टूडियो पहुंचा। उन्होंने पूरी यूनिट को मिठाई बांटी। अमिताभ बच्चन यूनिट के हर सदस्य को अपनेपन से ट्रीट करते हैं। ऐसा जावेद अख्तर भी बता चुके हैं।
35
पहली बार कोई शॉट निर्देशित किया: विवेक शर्मा बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने कभी कोई फिल्म निर्देशित नहीं की। लेकिन भूतनाथ का लास्ट सीन मैंने जिद करके उनसे निर्देशित करा लिया था। भूतनाथ का एक गाना था-समय का पहिया। इसमें शाहरुख खान का भी एक सीन था। अमिताभ बच्चन का शॉट ओके हो चुका था। वे जैसे ही निकलने लगे, मैंने उनसे कहा आखिरी शॉट आप निर्देशित कीजिए। पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन मैं भी बच्चों की तरह जिद पर अड़ गया, तो वे मान गए। वे मॉनिटर पर जाकर बैठ गए। हालांकि शाहरुख खान को यह बात नहीं मालूम थी। लेकिन जैसे ही अमिताभ बच्चन ने लाइट-कैमरा-एक्शन बोला, शाहरुख खान हैरान रह गए। बाद में वे मुस्कराने लगे।
45
विवेक शर्मा के बारे में.. मूलत: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले विवेक शर्मा प्रतिभाशाली लेखकों और निर्देशकों में शुमार हैं। हाल में उनका एक गजल संग्रह-'मुहब्बत उर्दू है' प्रकाशित हुआ था। यह संग्रह अमिताभ बच्चन को बेहद पसंद आया है।
55
(फिल्म भूतनाथ की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें) जैसा कि विवेक शर्मा ने अमिताभ बुधौलिया को बताया।