- Home
- States
- Maharastra
- ये सामान के पैकेट नहीं, लाशें हैं.. जो एक एंबुलेंस में ठूंस-ठूंसकर भरे, तस्वीर देखकर दहल जाएगा दिल ..
ये सामान के पैकेट नहीं, लाशें हैं.. जो एक एंबुलेंस में ठूंस-ठूंसकर भरे, तस्वीर देखकर दहल जाएगा दिल ..
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे तो लॉकडाउन लगने के बाद राज्य में पहली बार महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बड़ी कमी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 48,700 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 1 मार्च के बाद यह महाराष्ट्र में मिले सबसे कम मरीज हैं। हालांकि, इसी दौरान राज्य में कुल 534 लोगों की मौत हुई हैं। लेकिन, इसी बीत बीड से दिल दहला देने वाली तस्वीर भी सामने आई है।
बीड जिले के अंबाजोगाई में स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में कोरोना से मरने वाले 22 मरीजों के शव रविवार को एक ही एम्बुलेंस में लादकर कब्रिस्तान में ले जाया गया था। अस्पताल की दलील है कि उसके पास एंबुलेंस नहीं है। वहीं, इस अमानवीय तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है।
कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अंबजोगाई तालुका में स्थिति गंभीर है। इस वजह से यहां के स्वाराती अस्पताल पर भारी दबाव है।
पड़ोसी तालुकों के रोगियों को स्वाराती अस्पताल और लोखंडी सावरगाव कोविड केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ गया है।
बताते चले के महाराष्ट में पिछले 24 घंटे में कुल 71,736 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब राज्य में 6,74,770 एक्टिव पेशेंट, यानी इलाज करा रहे मरीज हैं।
राज्य में अब तक 43 लाख 43 हजार 727 कोरोना मरीज हैं और 65,284 की मौत हो चुकी है।