- Home
- States
- Maharastra
- इस किसान से मिलिए जो दूध बेचकर बना अरबपति, रईसी ऐसी की दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर
इस किसान से मिलिए जो दूध बेचकर बना अरबपति, रईसी ऐसी की दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, दूध बेचकर करोड़पति बनने वाले यह किसान जनार्दन भोईर हैं। जो कि मुंबई के पास भिवंडी में रहते हैं। जनार्दन पेशे से एक किसान है और उन्होंने कुछ सालों पहले ही डेयरी का काम शुरू किया है। दूध के इस कारोबार को और बढ़ाने के लिए किसान ने पिछले साल हेलिकॉप्टर खरीदा है। जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
किसान जनार्दन भोईर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपने दूध के कारोबार को पूरे देश में फैलाना चाहते हैं। देश के हर राज्य में हमारी डेयरी का मिल्क पहुंचे इसलिए यह हेलिकॉप्टर खरीदा है। ताकि सहूलियत हो सके।
जनार्दन भोईर का कहना है कि उनको बिजनेस के सिलसिले में देश के कई राज्यों और विदेश भी जाना पड़ता है। जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद होता है, टाइम बचाने के लिए यह हेलीकॉप्टर खरीदा गया है। उनका कहना ह कि कहना है कि महीने में 15 दिन वह डेयरी के कारोबार के लिए पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है।
बता दें कि मीडिया के हवाले से जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुतबिक, भोईर पास करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। उन्होंने यह संपत्ति खेती और दूध के कारोबार से बनाई है। खेती और दूध के अलावा उनका रियल स्टेट का भी कारोबार है। जिसके चलते वह अक्सर टूर पर रहते हैं।
दूध कारोबारी जनार्दन ने अपने घर के पास 2.5 एकड़ जमीन पर हेलीपैड का निर्माण भी करवाया है। इस जगह पर उन्होंने पायलट का रूम और टेक्नीशियन रूम बनवाए हैं। भिंवडी इलाके में जनार्दन भोईर रहते हैं वहां पर की बड़ी कंपनियों की गोदाम हैं। जहां किसानों को ऊंची कीमत में किराया मिलता है। इस इलाके के लोगों के पास लग्जरी कारें और बड़े-बड़े महल जैसे मकान बने हुए हैं।