- Home
- National News
- 10 घटनाएं, जब सरेआम किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, सेलेब्रिटीज से लेकर नेता तक शामिल
10 घटनाएं, जब सरेआम किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, सेलेब्रिटीज से लेकर नेता तक शामिल
मुंबई। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने 'काली' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म में जिस तरह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है, उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म के एक पोस्टर में देवी काली का रूप धरे एक्ट्रेस सिगरेट पीती नजर आ रही है। उसके दूसरे हाथ में LGBT समुदाय का झंडा भी है। वैसे, लीना मणिमेकलई ने इस तरह की फिल्म बनाकर पहली बार हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ नहीं किया है। पहले भी बॉलीवुड में इस तरह की फिल्में बनती रही हैं। हिंदुओं की आस्थाओं का अपमान करने में सिर्फ सेलेब्रिटी ही नहीं, पॉलिटिशयन भी शामिल हैं।

लूडो :
अनुराग बसु की फिल्म लूडो में सांकेतिक रूप से हिन्दू संस्कृति को चोट पहुँचाने की कोशिश की गई। इस फिल्म में स्वांग रचने वाले तीन लोग ब्रह्मा, विष्णु, महेश का रूप बना सड़क पर नाचते-कूदते दिखाया गया है। इतना ही नहीं, एक सीन में तो भगवान शंकर और महाकाली को गाड़ी में धक्का लगाते हुए भी दिखाया गया है।
अरविंद केजरीवाल :
2019 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदू धर्म की आस्थाओं को चोट पहुंचाने वाली एक अपमानजनक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में एक शख्स अपने हाथ में झाड़ू (आप का प्रतीक) के साथ स्वास्तिक को पीटते हुए दूर भगाने की कोशिश करता दिख रहा था।
महुआ मोइत्रा :
ज्ञानवापी के विवादित ढांचे में स्थित वजूखाने में मिले ‘शिवलिंग’ को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मजाक उड़ाया था। महुआ ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) की एक फोटो शेयर करते हुए कटाक्ष किया। इसमें लिखा- उम्मीद है कि खुदाई सूची में इसका अगला नंबर नहीं होगा।
शादाब चौहान :
वाराणसी कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी के विवादित ढांचे को सील करने के ऑर्डर के बाद पीस पार्टी के नेता शादाब चौहान ने एक अपमानजनक ट्वीट किया था। शादाब चौहान ने सड़क किनारे लगे छोटे खंभों की एक फोटो शेयर की। इसमें शादाब ने लिखा- अगर कोई शख्स शिवलिंग पर दावा करता है तो जज साहब उस एरिया को सील कर देंगे।
तांडव वेब सीरिज :
वेब सीरिज तांडव में भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर इस वेब सीरीज में किरदारों के नाम को एक धर्म विशेष से जोड़कर ऐसा नैरेटिव बनाया गया जो देश की गलत छवि दुनिया के सामने पेश करता है।
पीके फिल्म :
2014 में आई आमिर खान की फिल्म पीके में भी हिंदू-देवी देवताओं का अपमान किया गया। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर इस फिल्म के एक सीन में भगवान शंकर का रूप धरे एक शख्स को डर के मारे भागते हुए टॉयलेट में दिखाया गया।
सयानी घोष :
बंगाली फिल्म एक्ट्रेस सायोनी घोष ने अपने ट्विटर से आपत्तिजनक कार्टून शेयर किया था। जब इस कार्टून पर लोग भड़क गए और उसके खिलाफ एक्शन की बात होने लगी तो सयानी ने कहा कि उसका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। बाद में ममता की पार्टी टीएमसी ने सयानी को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था।
ए सूटेबल ब्वॉय :
वेब सीरिज ए सूटेबल ब्वॉय में मंदिर प्रांगण में अश्लील सीन फिल्माने के साथ ही लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा। इस फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया था।
सेक्सी दुर्गा :
फिल्म सेक्सी दुर्गा के टाइटल को लेकर जमकर बवाल हुआ था। बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम एस दुर्गा करवा दिया था। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 21 ऑडियो कट लगाते हुए इसे U/A सर्टिफिकेट दिया था। इस मूवी में राजश्री देशपांडे लीड रोल में हैं।
ये भी देखें :
कौन हैं मणिमेकलई जिसने काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया, पहले भी बना चुकीं विवादित फिल्में
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.