- Home
- National News
- नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा जारी, असम में फायरिंग में 2 की मौत; बंगाल में इंटरनेट पर रोक
नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा जारी, असम में फायरिंग में 2 की मौत; बंगाल में इंटरनेट पर रोक
गुवाहाटी/कोलकाता. पूर्वोत्तर में लगातार नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है। असम में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। राजधानी गुवाहाटी में पुलिस फायरिंग में जख्मी हुए दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। अब तक यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है।
15

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट रामेन तालुक्दार ने बताया कि पुलिस फायरिंग में दो लोगों की और मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक युवक की शनिवार रात और एक की रविवार सुबह मौत हो गई।
25
बंगाल में हिंसा जारी: बंगाल में रविवार को भी हिंसा की खबरें सामने आईं। यहां आकरा स्टेशन पर भीड़ ने तोड़फोड़ की। इससे काफी देर तक रेल मार्ग बंद रहा।
35
इंटरनेट पर लगी रोक: बंगाल प्रशासन ने रविवार को 24 घंटे के लिए कई जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी। प्रशासन ने मालदा, मुर्शीदाबाद, हाबड़ा जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया। इसके अलावा उत्तर 24 परगना में भी कई जगहों पर सेवा में रोक लगाई गई है।
45
मुंबई में फिल्म निर्माता महेश भट्ट भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
55
उधर, टीएमसी ने भी पूरे राज्य में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos