- Home
- National News
- देश में इस हिस्से में कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा, अभी तक हो चुकी है 5 मौत, बचाने में लगी 150 डॉक्टर्स की टीम
देश में इस हिस्से में कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा, अभी तक हो चुकी है 5 मौत, बचाने में लगी 150 डॉक्टर्स की टीम
| Published : Apr 13 2020, 03:43 PM IST / Updated: Apr 13 2020, 03:54 PM IST
देश में इस हिस्से में कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा, अभी तक हो चुकी है 5 मौत, बचाने में लगी 150 डॉक्टर्स की टीम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया, सोमवार को नेहरू नगर में रहने वाले 60 साल के शख्स की कोरोना की वजह से मौत हो गई।
214
धारावी में कोरोना को रोकने के लिए हाईरिस्क कांटेस्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है। सोमवार के दिन धारावी में कोरोना के तीन नए केस सामने आए। यह संक्रमित मरीज मदीना नगर, जनता कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी और गुलमोहर चाल से पाए गए।
314
धारावी में 15 लाख की आबादी है। यहां सबसे बड़ी झोपड़पट्टी और सबसे घनी बस्ती है। बीएमसी ने खुद कहा है कि अगर धारावी में संक्रमण रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया तो समस्या बढ़ सकती है।
414
बीएमसी प्रशासन धारावी में ही क्लिनिक कोरोना के मरीजों की जांच कर रहा है।
514
पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी कर रही है।
614
पुलिस ने क्वॉरंटीन किए गए इलाकों के साथ तंग गलियों में भी ड्रोन तैनात किए हैं। जैसे ही किसी जगह पर लोग घर से बाहर दिखते हैं वैसे ही ड्रोन में लगे स्पीकर के जरिए उनको चेतावनी दी जाती है।
714
धारावी के कई इलाकों को कन्टेनमेन्ट एरिया और बफर जोन में बांटा गया है।
814
धारावी में शुरुआती संक्रमण के मरीज मिले थे तो यहां की 50 दुकानों को सील कर दिया गया था।
914
जब धारावी में पहला कोरोना संक्रमण का मरीज मिला था तब सरकार ने कहा था कि मुबंई के धारावी में एक पॉजिटिव केस पाया गया है, जिसके बाद वहां पर 300 फ्लैट और आसपास की 90 दुकानों को सील कर दिया गया है। उस पर्टिकुलर कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल कलेक्शन चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
1014
धारावी में एक झोपड़े में 8 से 9 लोग रहते हैं। ऐसे में अगर यहां पर कोरोना संक्रमण फैला तो रोकना मुश्किल हो जाएगा।
1114
यहां की गलियां काफी संकरी हैं। लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना यहां पर दूसरी जगहों पर तुलना में मुश्किल है।
1214
धारावी में ज्यादातर सार्वजनिक शौचालय हैं। यानी एक शौचालय का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
1314
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए यहां पर बीएमसी को आर्टिफिशियल शौचालय की यहां बड़े पैमाने पर व्यवस्था करनी होगी। धारावी में 300 से ज्यादा घरों और करीब 50 दुकानों को सील किया जा चुका है। कई ईलाकों को क्वारंटीन किया गया है। इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
1414
धारावी में राशन और सब्जी लेने के लिए भीड़ रही है। ऐसे में यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।