- Home
- National News
- शाहीन बाग में बुलडोजर का डर: कार्रवाई राेकने छजों-बल्लियां पर जाकर लटक गए लोग, shocking pictures
शाहीन बाग में बुलडोजर का डर: कार्रवाई राेकने छजों-बल्लियां पर जाकर लटक गए लोग, shocking pictures
नई दिल्ली. ये तस्वीरें दिल्ली के शाहीन बाग की हैं, जहां 9 मई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई है। देश में जगह-जगह साम्प्रदायिक हिंसा के बाद राज्य सरकारों खासकर भाजपा शासित राज्यों से सुरक्षा की दृष्टि से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। दिल्ली में हनुमान जयंती पर दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के बाद अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेड़ी गई थी। अब म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ दिल्ली(MCD) का बुलडोजर नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 (CAA) और नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर(National Register of Citizens-NRC) के खिलाफ हुए आंदोलन के कारण चर्चाओं में आए शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंच गया है। यहां से अगले अगले 5 दिनों तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जैसे ही शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचा, अतिक्रमण बचाने के लिए लोग बुलडोजर पर चढ़ गए। मकानों-दुकानों के छज्जे-बांस की बल्लियों पर जाकर लटक गए। अतिक्रमण हटान की कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने CRPF सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। देखिए कुछ तस्वीरें...

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि MCD पहले ही यहां नोटिस भेज चुकी है। MCD सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि नोटिस के बाद 70 फीसदी इलाकों में लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा लिए हैं।
अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर को रोकने कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। वे बुलडोजर के आगे बैठ गए। वे आरोप लगा रहे हैं कि यह कार्रवाई बीजेपी के इशारे पर हो रही है। लेकिन एसडीएमसी अधिकारी ने दो टूक कहा कि नगर पालिका अपना काम करेगा।
ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि लोगों ने अतिक्रमण खुद हटा लिया है। अगर कहीं कोई अतिक्रमण होगा, तो वे खुद हटवाएंगे।
लोगों के विरोध के चलते दोपहर करीब 12.30 बजे MCD का बुलडोजर शाहीन बाग से लौट गया। अफसरों ने कहा कि फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकी गई है।
सोमवार सुबह जैसे ही टीम शाहीन बाग पहुंची, कई लोग बुलडोजर पर चढ़ गए और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने के लिए लोग घरों की छत पर चढ़ गए, ताकि बुलडोजर की कार्रवाई को रोका जा सके।
शाहीन बाग में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बनने लगा था। बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए थे।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी, लेकिन उसने विरोध करने वालों पर कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया।
हालांकि नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं रुकेगी। बुलडोजर अपना काम करता रहेगा। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.