- Home
- National News
- JNU हिंसाः आज मेरी आईशी पर हमला, कल... जख्मी बेटी के पिता का फटा कलेजा, कुछ यूं बयां किया दर्द
JNU हिंसाः आज मेरी आईशी पर हमला, कल... जख्मी बेटी के पिता का फटा कलेजा, कुछ यूं बयां किया दर्द
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा में घायल हुईं छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष के पिता का बयान समाने आया है। जिसमें उन्होंने कहा, ' पूरा देश अस्थिर है। हम डरते हैं। आज मेरी बेटी पर हमला किया गया है, कल किसी और की पिटाई की जाएगी। कौन जानता है, कल मेरे ऊपर भी हमला हो सकता है।' आइशी की मां ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से इस्तीफे की मांग की और कहा कि वह अपनी बेटी को विरोध प्रदर्शनों से पीछे हटने को नहीं कहेंगी।
| Published : Jan 06 2020, 11:09 AM IST
JNU हिंसाः आज मेरी आईशी पर हमला, कल... जख्मी बेटी के पिता का फटा कलेजा, कुछ यूं बयां किया दर्द
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी के सिर और शरीर पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं और उनके सिर पर पांच टांके लगे हैं। उनके पिता ने कहा कि चोट लगने के बाद से अभी तक उनकी अपनी बेटी से बात नहीं हुई है।
25
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी बेटी से सीधे बात नहीं की है। वहां के अन्य लोगों ने मुझे इस घटना के बारे में बताया। जेएनयू में लंबे समय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था। उसके सिर पर पांच टांके लगे हैं। हम चिंतित हैं।'
35
आइशी की मां ने फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ सीधा संवाद शुरू नहीं करने के लिए जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'कुलपति को इस्तीफा दे देना चाहिए। वह कुछ नहीं कर रहे हैं। वह छात्रों के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। इतनी सारी घटनाएं हो रही हैं।
45
आइशी की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी को कभी भी विरोध प्रदर्शन से पीछे हटने के लिए नहीं कहेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में उसके साथ बहुत सारे लड़के और लड़कियां हैं। वे सभी घायल हैं, कुछ के ज्यादा और कुछ को कम चोटों आई हैं। मैं उसे कभी भी विरोध प्रदर्शन से पीछे हटने के लिए नहीं कहूंगी।'
55
रविवार रात लाठी-डंडे से लैस कुछ नकाबपोश लोग जेएनयू कैंपस में घुस आए और छात्रों तथा शिक्षकों से जमकर मारपीट की। संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। हालात से निपटने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को कैंपस में पुलिस को बुलाना पड़ा। इस दौरान जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनका उपचार एम्स में चल रहा है।