- Home
- National News
- कोरोना से बचना है तो ये ऐप डाउनलोड कर लें, घर बैठे बताएगा कि दिल्ली में इलाज के लिए कहां बेड खाली है
कोरोना से बचना है तो ये ऐप डाउनलोड कर लें, घर बैठे बताएगा कि दिल्ली में इलाज के लिए कहां बेड खाली है
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर लोगों से चिंता न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमने पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। हमने लोगों के लिए आईसीयू, बेड और वेंटिलेटर का इंतजाम किया हुआ है। उन्होंने कहा, हमने ये जानकारी देने के लिए एक ऐप बनाया है कि किस प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने भरे हुए हैं। सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे इसे अपडेट किया जाएगा। गुगल प्ले स्टोर से इसे Delhi Corona के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं। 8800007722 व्हाट्स ऐप से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। delhifightscorona.in/beds के नाम से इसका एक वेब पेज भी बनाया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
मदद के लिए 1031 पर कॉल कर सकते हैं
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर बेड खाली होने के बाद भी कोई अस्पताल मरीज को नहीं भर्ती करता है तो आप 1031 पर फोन कीजिए और अपनी समस्या बताइए।
ऑन द स्पॉट दिलवाया जाएगा बेड
केजरीवाल ने कहा, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी तुरंत अस्पताल से बात करके आपको ऑन द स्पॉट बेड दिलवाएंगे।
दिल्ली में 24 घंटे में 990 केस
दिल्ली में 24 घंटे में 990 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20,834 पहुंच गई हैं। वहीं अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो वो आंकड़ा भी बढ़कर 523 पहुंच गया है।
कोरोना मरीजों के लिए लगाए जा रहे अलग बेड
कोरोना के और ज्यादा केस आने के डर से दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सभी जिलाधिकारियों से ऐसी जगहों की पहचान करने को कहा है जहां कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड लगाए जा सकें। हॉल इंडोर स्टेडियम आदि का प्राथमिकता देने को कहा गया है।
अंतिम संस्कार के लिए पता लगाई जा रही जमीन
दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार मौतें हो रही हैं, इसके कारण अब प्रशासन को अंतिम संस्कार के लिए जगह की भी चिंता सताने लगी है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रेजिडेंशल इलाकों से अलग अंतिम संस्कार के लिए जमीन भी पता लगाने को कहा है।
रेलवे के आइसोलेशन कोच तैनात किए जा रहे हैं
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले हर रोज रेकॉर्ड स्तर से बढ़ते जा रहे हैं। अब नौबत ये आ गई है कि दिल्ली सरकार को कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए अब रेलवे के आइसोलेशन कोच तैनात करना पड़ गया है।
रेलवे आइसोलेशन कोच से 160 बेड मिले हैं
रेलवे आइसोलेशन कोच से दिल्ली को तुरंत 160 बेड का कोविड अस्पताल मिल गया है। दिल्ली में हर रोज एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीज आने के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं।
20 हजार पहुंचा आंकड़ा
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि संक्रमण के 20834 मामले हो चुके हैं । विभाग के मुताबिक मृतकों की संख्या 523 हो गई है।
7 अप्रैल से 31 मई के बीच 50 लोगों की मौत
7 अप्रैल और 31 मई के बीच 50 लोगों की मौत हुई है। 25 मई को 9 लोगों की मौत हुई जबकि 30 मई को 10 लोगों की मौत हुई। रविवार को सबसे ज्यादा 1295 मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या 19844 हो गयी थी।