- Home
- National News
- सुशांत पर जिस ड्रग को लेने का आरोप लगा, पुलिस ने उसकी 1350 किलो मात्रा एक गोट फर्म से जब्त की
सुशांत पर जिस ड्रग को लेने का आरोप लगा, पुलिस ने उसकी 1350 किलो मात्रा एक गोट फर्म से जब्त की
कर्नाटक. बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को कलबुर्गी जिले में एक गोट फर्म से 1 टन, 350 किलोग्राम और 300 ग्राम मारिजुआना (गांजा) जब्त किया गया। इसे अंडरग्राउंड छुपाया गया था। एक ऑटो रिक्शा चालक की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोप था कि ऑटो रिक्शा चालक कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स बेच रहा था। पुलिस ने सबूतों के आधार पर पीछा किया और भारी मात्रा में मारिजुआना का पता लगाया। बता दें कि सुशांत सिंह पर मारिजुआना लेने का ही आरोप लगा था।
- FB
- TW
- Linkdin
यहां से महाराष्ट्र तक भेजा जाता था मारिजुआना
पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शेषाद्रिपुरम पुलिस ने कहा कि ट्रकों में भारी मात्रा में मारिजुआना उड़ीसा से कर्नाटक लाया जा रहा था और आरोपी उन्हें पूरे राज्य और यहां तक कि महाराष्ट्र में भी भेजते थे।
पुलिस ने चार आरोपियो को किया गिरफ्तार
चार आरोपियों में 37 साल का ऑटोरिक्शा चालक ज्ञानशेखर भी शामिल हैं।
कैसे हुआ रैकेट का भंडाफोड़
30 अगस्त को सूचना के आधार पर पुलिस ने ज्ञानशेखर को गिरफ्तार किया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह अपने ऑटोरिक्शा में कथित तौर पर मारिजुआना ले जाकर बेचता है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने उसके पास से 2 किलो और 100 ग्राम मारिजुआना जब्त किया।
उन्होंने कहा, वह इस बात का खुलासा नहीं कर रहा था कि शुरुआत में उस मारिजुआना कहां से मिली। यदि किसी व्यक्ति के पास 2 किलो गांजा है और वह सीधे छात्रों को बेच रहा है, तो यह स्पष्ट है कि उसने किसी हैंडलर से ही लिया होगा।
गांजा (Cannabis या marijuana) एक मादक पदार्थ (ड्रग) है जो गांजे के पौधे से बनाया जाता है।
इसका उपयोग ड्रग (psychoactive drug) के रूप में किया जाता है।
गांजा का सेवन करने पर व्यक्ती की उत्तेजना बढ जाती है।
गांजा लेने वाले लोगों के चेहरे पर काले दाग पड जाते है। दुनिया का सबसे बेहतरीन ( Best ) गांजा मलाना हिल्स हिमाचल में ऊगता है। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताय था कि सुशांत गांजा लेते थे।