MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • National News
  • भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल बोले-कुत्ते, सुअर, गाय-भैंस सब आए लेकिन...

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल बोले-कुत्ते, सुअर, गाय-भैंस सब आए लेकिन...

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली में देश के फेमस एक्टर कमल हासन भी राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। कन्याकुमारी से चली यह यात्रा 107 दिनों की यात्रा पूरी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को पहुंची तो यहां सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सुबह सवेरे राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचने के बाद हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इससे पहले उन्होंने आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम में सियाराम दरबार के दर्शन किए। दिल्ली में आज की यात्रा लाल किले पर जाकर समाप्त होगी। दिल्ली पहुंची यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की समाधि स्थल पर भी जाकर श्रद्धांजलि देगी। 25 दिसंबर को भारतीय राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती भी है। अटल समाधि के अलावा वह राजघाट जाकर बापू की समाधि पर नमन करेंगे। राहुल गांधी इसके अलावा शक्ति स्थल, वीर भूमि और विजय घाट भी पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

3 Min read
Dheerendra Gopal
Published : Dec 24 2022, 04:43 PM IST| Updated : Dec 24 2022, 10:16 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
15

दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी के साथ मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन ने भी मार्च किया। दक्षिण के फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन ने भी राजनीति में कुछ साल पहले कदम रखी थी। उन्होंने एक नई पार्टी भी बनाई है। 

देश के लिए राजनीतिक दलों को लाइनें धुंधली कर देनी चाहिए, मैं यह कर यहां हूं

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कमल हासन ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों हूं। मैं यहां एक भारतीय के तौर पर हूं। मेरे पिता कांग्रेसी थे। मेरी अलग-अलग विचारधाराएं थीं और मैंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू की लेकिन जब देश की बात आती है, तो सभी राजनीतिक दलों की लाइनें धुंधली हो जाती हैं। मैंने उस लाइन को धुंधला कर दिया और यहां आ गया।

25

दिल्ली पहुंची यात्रा के दौरान लालकिले पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा भारत को जोड़ने की यात्रा है। इसमें सबका स्वागत किया गया। भारत जोड़ो यात्रा में आमजन आए, जानवर भी आए। कुत्ते, गाय, भैंस, सूअर सब जानवर आए लेकिन किसी ने न किसी को नुकसान पहुंचाया न लोगों ने उनको नुकसान पहुंचाया। मार्च भारत की प्रतिकृति है जहां कोई नफरत और हिंसा नहीं थी। यह यात्रा हमारे भारत की तरह है। मैंने 2800 किलोमीटर पैदल चलते हुए लोगों के बीच कोई नफरत या हिंसा नहीं देखी और मैंने देश में कहीं भी हिंसा या घृणा नहीं देखी। लेकिन जब मैं टीवी चालू करता हूं, तो हर समय नफरत होती है। 24 घंटे मीडिया में सिर्फ हिंदू-मुसलमान होता है।
 

35

उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है। आपका सारा पैसा, किसानों और मजदूरों का, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सड़कों का पैसा सीधे उनके आकाओं की जेब में जाता है। यह अम्बानी और अडानी सरकार है। असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान किया जा रहा है। आज डिग्रीधारी युवा पकौड़े बेच रहे हैं।

45

दिल्ली पहुंची यात्रा शनिवार से नौ दिनों का ब्रेक लेगी। अगले साल 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी। यहां वह तीन दिनों तक रहेंगे। चार जनवरी को राहुल गांधी की यात्रा बागपत, पांच जनवरी को शामली और छह जनवरी को कैराना
उत्तर प्रदेश में यात्रा की एंट्री होगी। 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को पहुंचेगी। कैराना होते हुए राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा पहुंचेगी। यात्रा सोनीपत के तरफ से हरियाणा में एंट्री करेंगे। इसके पहले राहुल गांधी की यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद खूब स्वागत हुआ। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत काफी संख्या में आम कार्यकर्ता, दिल्ली के लोग इस यात्रा में शामिल हुए। 

55

हरियाणा के बाद पंजाब और उसके बाद यात्रा का अंतिम चरण शुरू होगा। अंतिम चरण में करीब एक सप्ताह तक यात्रा जम्मू-कश्मीर में रहेगी। यहीं यात्रा का समापन होना है। 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा ने अब तक 9 राज्यों का सफर तय कर चुकी है। 150 दिन में भारत जोड़ो यात्रा को 12 राज्यों में 3 हजार 570 किमी की दूरी पैदल तय करना है। इसमें से तीन हजार किलोमीटर की यात्रा राहुल गांधी पूरी कर चुके हैं।

About the Author

DG
Dheerendra Gopal
धीरेंद्र गोपाल। 2007 से पत्रकारिता कर रहे हैं, 18 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी में काम कर रहे हैं। पूर्व में अमर उजाला से करियर की शुरुआत करने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स और राजस्थान पत्रिका में रिपोर्टिंग हेड व ब्यूरोचीफ सहित विभिन्न पदों पर इन्होंने सेवाएं दी हैं। राजनीतिक रिपोर्टिंग, क्राइम व एजुकेशन बीट के अलावा स्पेशल कैंपेन, ग्राउंड रिपोर्टिंग व पॉलिटिकल इंटरव्यू का अनुभव व विशेष रूचि है। डिजिटल मीडिया, प्रिंट और टीवी तीनों फार्मेट में काम करने का डेढ़ दशक का अनुभव।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved