- Home
- National News
- 20000 पशुओं के कटे सिर से शुरू होती है TMC के इस लीडर की स्टोरी, सरेआम घर जलाने की धौंस देता था
20000 पशुओं के कटे सिर से शुरू होती है TMC के इस लीडर की स्टोरी, सरेआम घर जलाने की धौंस देता था
- FB
- TW
- Linkdin
सीबीआई अधिकारी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम 5 से 6 गाड़ियों के काफिले के साथ अनुब्रत मंडल के घर पहुंची थी। एजेंसी ने कुछ देर पूछताछ के बाद मंडल को अरेस्ट कर लिया।
अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी से ममता बनर्जी सरकार के सामने एक नया संकट खड़ा हो सकता है। वे पहले ही शिक्षा भर्ती घोटाले के कारण निशाने पर हैं।
अनुब्रत मंडल के बोलपुर स्थित घर पर छापे की खबर सुनकर भारी भीड़ जमा हो गई थी। सीबीआई अधिकारी 10-12 वाहनों का काफिला लेकर उनके घर पहुंचे। टीम ने अनुब्रत का घर घेर लिया। फिर सीबीआई अधिकारी घर में घुसे और दरवाजा बंद कर लिया।
सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर रैंक के सीनियर आफिसर्स मामले की निगरानी के लिए मंगलवार से कलकत्ता में डेरा डाले हुए हैं। मंडल ने खराब हेल्थ का हवाला देकर CBI के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी।
अणुव्रत मंडल को केष्टो मंडल के नाम से भी जाना जाता है। वह बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख हैं। मंडल डब्ल्यूबीएसआरडीए के चेयरमैन भी हैं। वे कई विवादों में घिरे रहे हैं। 1960 के दशक में जन्मे अणुव्रत मंडल बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में एक हैं।
जुलाई, 2013 में जब बंगाल में पंचायत चुनाव हुए थे, तब अणुव्रत मंडल ने तृणमूल कार्यकर्ताओं से खुलेआम कहा था कि वो पुलिस पर बम फेंकें और निर्दलीय उम्मीदवारों के घरों को जला दें।
यह तस्वीर अनुब्रत मंडल, उनकी पत्नी फिरता और बेटी सुकन्या की है। जनवरी, 2020 में मंडल की पत्नी चिरता मंडल का निधन हो गया था।वे लंबे समय से बीमार थीं। उन्हें कैंसर था।
सीबीआई और ईडी ने बीरभूम में 3 अगस्त को भी छापा मारा था। टीम ने नानूर के बसापारा के सतरा गांव में जिला परिषद के कार्य निदेशक और तृणमूल नेता करीम खान के घर की तलाशी ली थी। यह तस्वीर अनुब्रत मंडल के घर की है।