एक ही दिन में मोदी सरकार ने पलटी J & K की तकदीर, ये हैं सुकून देने वाले बड़े बदलाव
आज जैसे ही मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का ऐलान किया, पूरे देश में खलबली मच गई। मात्र इस एक फैसले के बाद पूरे देश में कई बदलाव हो गए। अब देश से एक राज्य की संख्या घट गई, वहीं यूनियन टेरिटरी की संख्या 7 से 9 हो गई। साथ ही जम्मू कश्मीर से इस धारा के हटाए जाने के बाद कई बदलाव भी हुए। इन्फोग्राफिक्स में जानें ये बदलाव...
Latest Videos
